Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

कोरिया जिले में संगठन के विस्तार को लेकर हिन्दू सेना की समीक्षा बैठक छोटा बाजार में सम्पन्न

news-details

अफ़सर अली

 

आगामी नगर निगम चुनाव में हिन्दू सेना की भूमिका को लेकर भी हुई चर्चा

 

चिरिमिरी । हिन्दू सेना जिला कोरिया की समीक्षा बैठक चिरिमिरी के छोटा बाज़ार में सम्पन्न हुई । इस समीक्षा बैठक में हिन्दू सेना के पुरूष और महिला दोनो विंग के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे । विदित हो कि हिन्दू सेना अपने सामाजिक धार्मिक कार्यो के कारण हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है । हिन्दू सेना के प्रदेश महामंत्री भारती सिंह और जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में हिन्दू सेना की समीक्षा बैठक रखी गई थी । इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य हिन्दू सेना का सम्पूर्ण कोरिया जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के विस्तार करना था । हिन्दू सेना की समीक्षा बैठक के उद्बोधन में हिन्दू सेना महिला विंग की प्रदेश महामंत्री भारती सिंह ने कहा कि हिन्दू सेना छत्तीसगढ़ के और कई जिलों में बहुत जल्द विस्तार किया जाएगा । वही कोरिया जिले में  हिन्दू सेना मनेन्द्रगढ़ और जनकपुर क्षेत्र में अपना संगठनात्मक विस्तार शुरू कर दिया है व साप्ताहिक बैठक भी शुरू हो चुकी है । वही हिन्दू सेना चिरिमिरी क्षेत्रों में अपनी बेहद मजबूत स्थिति को बनाने के लिये सघन सदस्यता अभियान चला रहा है । चिरिमिरी नगर निगम के चुनावों को लेकर हिन्दू सेना की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा हुई । इसके साथ हिन्दू सेना गौरक्षक दल के सदस्यों के साथ क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के मालिक पर कार्यवाही और उच्च न्यायालय के गाइड लाइन को लेकर कार्यवाही करने पर चर्चा की गई । हिन्दू सेना के  इस समीक्षा बैठक में जिला नगर और ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक में सूरज देवांगन, संतोष दीवान, चन्द्र प्रताप, आशीष शुक्ला, अनिल साहू, राजेश, राजकुमार, आकाश, राहुल, चंचल, लक्ष्मी, अनुसुइया, निर्मला, प्रीति, ज्योति, सिंगरों, माला, आशा सिंह, रोशनी, दीप यादव, यशोदा, मोहरमनिया के साथ हिन्दू सेना के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news