Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

आदिवासी बहुल क्षेत्र ठगगांव में हुआ विधिक सहायता शिविर के आयोजन

news-details

अफ़सर अली

चिरिमिरी । 13 मार्च 2021 को आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत भवन ठगगांव में अमृत महोत्सव के अंतर्गत  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान देवेंद्र साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चिरमिरी द्वारा उपस्थित जनमानस को विधिक शिविर के माध्यम से कानून की जानकारी दी गई । जिसमें उन्होंने टोनही प्रताड़ना, घरेलू हिंसा साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समझाया । वही अधिवक्ता सतीशचंद्र शर्मा  के द्वारा लोक अदालत एवं मोटर व्हीकल एक्ट के विषय में विस्तार से ग्राम वासियों को जानकारी दी गई तथा अधिवक्ता राकेश कुमार महौत ने बतलाया कि यदि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में शिकायत करने पर भी यदि थानेदार द्वारा पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो पीड़ित व्यक्ति को कहां और कैसे शिकायत किया जाना है इस संबंध में विस्तार से जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दिए । आयोजित शिविर में देवनाथ, विष्णु, रजलाल, रामगोविंद, ज्वाला प्रसाद, प्यारेलाल, गौतम सिंह, सूखा, समारू, राजू, कमल सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद कलाम, संतलाल, गौरीशंकर, सुदर्शन, विजय कुमार, शिवप्रसाद, दयाराम, भोला प्रसाद, नेहरू लाल, फूल सुंदरी सहित कई लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में पैरा लीगल वालंटियर जुगल प्रसाद पीएलबी ममतु तथा पीएलबी धनसाय की महत्वपूर्ण  भूमिका रही । पैरा लीगल वालंटियर द्वारा ग्रामीणों के घर घर जाकर कानून की  जानकारियां देना, गरीब पीड़ित लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करना तथा सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने में उनकी  मदद करना है।

whatsapp group
Related news