Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

अनुशासन एवं कड़ी मेहनत के बल पर लक्ष्य तक पहुंचे- डीएसपी मोनिका मरावी

news-details

ज्योति मिशन स्कूल सरभोका में सम्पन्न हुआ कोरिया स्कॉउट/गाईड का तीन दिवसीय फ्री विंग मी कैंप

           अफ़सर अली       

बैकुंठपुर । कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को ज्योति मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल सरभोका में भारत स्काउट गाइड जिला कोरिया इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ्री विंग मी कैंप के अंतिम दिवस उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी ने स्काउट गाइड के कैडेट्स एवं विद्यालयीन छात्रों को पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध एवं कैरियर गाइडेंस से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्काउट गाइड एक अनुशासित संस्था है । इसके माध्यम से आप अच्छी सीख ले कर जीवन में अच्छे इंसान के साथ एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं, साथ ही विद्यालय में छात्रों से कहा कि आपका जीतोड़ मेहनत करिए और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक मेहनत से पीछे ना हटें। सुश्री मरावी ने बहुत ही सरल एवं सहज शब्दों में बच्चों से बातचीत कर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया एवं आगे की पढ़ाई से संबंधित विकल्पों के बारे में बताया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों का सही जवाब देने वालों को सम्मानित भी किया।

              कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों, संकेतों व चिन्हों की संपूर्ण जानकारी जिले में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई । साथ ही छात्रों के यातायात संबंधी समस्या का समाधान किया गया।

            श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेतों के विधिवत जानकारी के साथ-साथ वाहन चलाने के नियम, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूर्ण प्रक्रिया, वाहन के संपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी के साथ वाहनों से घटित होने वाली दुर्घटनाओं और उनसे बचाव के उपाय से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए  उन्होंने ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक व पीछे सवार को हेलमेट एवं कार में चलते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है ।

          उक्त जागरूकता अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, यातायात सैनिक महेश मिश्रा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, शांतनु कुर्रे, श्रीमती फेरमिना एक्का, शशि कला निर्मला, फादर नेलसन कुजूर संस्था के प्राचार्य सीरिल एक्का, जिले भर से आए स्काउटर गाइडर के साथ स्काउट गाइड के कैडेट्स व विद्यालयीन छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news