Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

मेकॉज में पीजी शुरू करने व्यवस्था देखने आई टीम

 

जगदलपुर। अगले वर्ष मेकॉज में पीजी शुरू करने के सिलसिले में यहां की व्यवस्था और प्रबंध देखने एमसीआई की दो सदस्यीय टीम दो दिन पूर्व आई और इस टीम ने मेकॉज की सर्जरी और फारेंसिक विभागों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस संबंध में मेकॉज के डीन यूएस पैंकरा ने जानकारी दी कि अभी दो सदस्यीय एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया है। यदि यह टीम व्यवस्था से संतुष्ट होगी तो पीजी की मान्यता के लिए मार्ग सरल हो जायेगा। इस टीम ने निरीक्षण के लिए केवल सर्जरी व फारेंसिक विभागों ने ही जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। अन्य विभागों की ओर उनका निरीक्षण नहीं हुआ। एमसीआई के इस दल में सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. स्मृति यामनी और फारेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. ए दास को निरीक्षण के लिए आये। 

उल्लेखनीय है कि एमसीआई के दो सदस्यीय निरीक्षण दल के आने से अगले वर्ष से मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए संतुष्टि होने पर रास्ता खुल जायेगा। जानकारी के अनुसार एमसीआई टीम के इस निरीक्षण के बाद मेकॉज प्रबंधन सहित सरकार को आशा है कि पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेज को इसी सत्र से मान्यता मिल सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को संतुष्ट करने के लिए मेकॉज प्रबंधन ने भरसक प्रयास किए हैं। इसके अलावा फेकल्टी, डिपार्टमेंट में इक्यूपमेंट और मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था भी पहले से बेहतर कर दी गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस नए सत्र में दोनों डिपार्टमेंट में 10-10 सीटों के लिए पीजी की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल जाएगी। 

 

whatsapp group
Related news