मंदसौर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:दबिश देकर 15 जुआरी पकड़े, कब्जे से लाखों में कैश बरामद

मंदसौर की कोतवाली पुलिस ने गरुवार रात एक घर पर दबिश देकर 15 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 25 हजार कैश और जुआ खेलने में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के निकट बड़ी मात्रा में जुआ घर संचालित होने की सूचना मिली थी । सूचना पर पुलिस ने दबिश प्लान करते हुए बीती रात अभिनंदन क्षेत्र में जाहिद के घर दबिश देते हुए मौके से 15 जुआरी 1- राहुल पिता खेमचंद जीनगर (32) निवासी खानपुरा, 2- सुभाष पिता भंवरलाल गुर्जर (42) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापगढ़ राजस्थान, 3- रणजीत पिता बाबूलाल भाटी हरिजन (44) नई आबादी, 4- पवन पिता राकेश त्रिपाठी (29), अग्रसेन नगर, 5- जाहिद खर्चा निवासी अभिनन्दन नगर, 6- शाहिद पिता अब्दुल जब्बार अंसारी (38) खिलचिपुरा, 7- शाकिर पिता राइस खां (24) पिपलोन कला जिला आगर मालवा, 8- निजाम पिता नियाजु खां (30) पिपलोन कला, आगर मालवा, 9 - दीपक पिता धन्नालाल चौहान (24) लसूड़िया राठौर, 10- पिपलियमण्डी , हुसैन पिता बाबू खां (37) नेहरू बस स्टैंड , 11- प्रदीप पिता पप्पू मनवानी (35) प्रेम कॉलोनी, 12- महिपाल सिंह पिता कमल सिंह शक्तावत (32) रेवास देवड़ा रोड सिंदवन, 13- संदीप पिता श्याम भावसार (37) खानपुरा, 14 - सोनू पिता रूपेश मोटवानी ( 31) चक्रवती कॉलोनी, 15 - कसम पिता नाहर मोहम्मद (21) वाटर वर्क्स प्रतापगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 79 हजार रुपए नगद और घोड़ी दाना, जुआ सामग्री ब बाइक सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए की सामग्री बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मंदसौर में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:दबिश देकर 15 जुआरी पकड़े, कब्जे से लाखों में कैश बरामद
मंदसौर की कोतवाली पुलिस ने गरुवार रात एक घर पर दबिश देकर 15 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 25 हजार कैश और जुआ खेलने में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के निकट बड़ी मात्रा में जुआ घर संचालित होने की सूचना मिली थी । सूचना पर पुलिस ने दबिश प्लान करते हुए बीती रात अभिनंदन क्षेत्र में जाहिद के घर दबिश देते हुए मौके से 15 जुआरी 1- राहुल पिता खेमचंद जीनगर (32) निवासी खानपुरा, 2- सुभाष पिता भंवरलाल गुर्जर (42) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापगढ़ राजस्थान, 3- रणजीत पिता बाबूलाल भाटी हरिजन (44) नई आबादी, 4- पवन पिता राकेश त्रिपाठी (29), अग्रसेन नगर, 5- जाहिद खर्चा निवासी अभिनन्दन नगर, 6- शाहिद पिता अब्दुल जब्बार अंसारी (38) खिलचिपुरा, 7- शाकिर पिता राइस खां (24) पिपलोन कला जिला आगर मालवा, 8- निजाम पिता नियाजु खां (30) पिपलोन कला, आगर मालवा, 9 - दीपक पिता धन्नालाल चौहान (24) लसूड़िया राठौर, 10- पिपलियमण्डी , हुसैन पिता बाबू खां (37) नेहरू बस स्टैंड , 11- प्रदीप पिता पप्पू मनवानी (35) प्रेम कॉलोनी, 12- महिपाल सिंह पिता कमल सिंह शक्तावत (32) रेवास देवड़ा रोड सिंदवन, 13- संदीप पिता श्याम भावसार (37) खानपुरा, 14 - सोनू पिता रूपेश मोटवानी ( 31) चक्रवती कॉलोनी, 15 - कसम पिता नाहर मोहम्मद (21) वाटर वर्क्स प्रतापगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 79 हजार रुपए नगद और घोड़ी दाना, जुआ सामग्री ब बाइक सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए की सामग्री बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।