Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

कोरबा जिले में 16 रेत खदानों की निविदा प्रक्रिया स्थगित

नगरीय क्षेत्रों की तीन खदानों के लिए नीलामी जारी

कोरबा-कोरबा जिले में रेत खदानों की आज हुई निविदा प्रक्रिया के दौरान 16 रेत खदानों की नीलामी स्थगित कर दी गई है। जिले में नगरीय क्षेत्रों की केवल तीन रेत खदानों के लिए समाचार लिखे जाने तक जिला पंचायत परिसर में नीलामी प्रक्रिया जारी थी। कोरबा जिले में अधिसूचित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रक्रियागत तकनीकी समस्या के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की 15 रेत खदानों की नीलामी स्थगित की गई है, वहीं नगर पंचायत छुरीकला की रेत खदान के लिए एकल निविदा प्राप्त होने के कारण नीलामी प्रक्रिया स्थगित की गई है।

       जिला खनिज अधिकारी श्री एस.एस.नाग ने यहां बताया कि कोरबा जिले में बांगो, घमोटा, धंवईपुर, तरदा, बगदर, पोंड़ी, भैंसामुड़ा, कसरेंगा, तेलसरा, बंजारी, चोरभट्टी, बैरा, आमाटिकरा, दुल्लापुर और सिर्री की रेत खदानों के लिए नीलामी प्रक्रियागत तकनीकी समस्या के कारण स्थगित की गई है। नगर पंचायत छुरीकला की एकल निविदा को मिलाकर इन सभी रेत खदानों के लिए प्राप्त निविदाओं को सीलबंद डिब्बों में जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा किया गया है। श्री नाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की रेतखदान आमाटिकरा और नगरीय क्षेत्र की रेत खदान छुरीकला के लिए एकल निविदा प्राप्त होने के कारण इन दोनों खदानों की नीलामी के लिए अतिरिक्त समयावधि विस्तार किया जायेगा। बढ़ाये गये समय में इन दोनों खदानों के लिए अतिरिक्त निविदाएं प्राप्त की जायेगी। उन्होने बताया कि समयावधि विस्तार के बाद भी पर्याप्त प्रतिस्पर्धात्मक निविदाएं प्राप्त नहीं होने पर कलेक्टर के निर्देश अनुसार निर्णय लिया जायेगा। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र कोरबा अंतर्गत गेरवाघाटऔर मोतीसागर पारा घाट तथा नगर पालिका परिषद कटघोरा अंतर्गत कसनिया रेतघाट की नीलामी की प्रक्रिया शासकीय निर्देशों के अनुसार जारी है।

 

 

whatsapp group
Related news