Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

नशे का कारोबार से बदनाम पटना थाना अंतर्गत लगातार पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप फिर एक आरोपी पकड़ाया

news-details

संजय गुप्ता

कोरिया जिले में अपराध मुक्त कोरिया कार्यक्रम के तहत लगातार नशा के विरुद्ध कार्यवाही जारी है एक माह के भीतर कई बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है,इसी कड़ी में आज फिर पटना पुलिस को नशे के कारोबारी को पकड़ने में सफलता मिली है।

आपको बता दे कि कोरिया कोयलांचल नगरी होने के कारण अपराध और अवैध कारोबार में भी बड़ा नाम रखता है पटना थाना क्षेत्र मेडिकल नशे के कारोबार के लिये बहुचर्चित है।यहां विगत कई वर्षों से नयी पीढ़ी मेडिकल नशा के लिये मशहूर है।आज पटना पुलिस की टीम ने ग्राम टेगनी निवासी इस्ताक अली जो एक थैले में 369 नग स्पाजमो 19 नग रुकोफ सिरफ लेकर ग्राहक खोज रहा था। एक प्रिंट मीडिया के पत्रकार की गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने घर दबोचा। थाने में लाकर कड़ाई से पूंछतांछ किया जा रहा है जिससे इस अवैध नशे के कारोबार से जुड़े तार का खुलासा हो सके।मेडिकल नशा कारोबारी स्टाक के ऊपर 120/19धारा 21(ब) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा जायेगा।
निश्चित तौर पर संरक्षण प्राप्त कारोबारी का अपराध जगत का दायरा बढ़ा रहा हैं । संरक्षण चाहे प्रशासन पुलिस प्रतिनीधि किसी का हो उनको समाज की जिम्मेदारी समझनी होगी आने वाली नयी पीढ़ी को खतरनाक नशे से दूर रखना होगा । कुछ कारोबारी तो भूमिगत हो गये कुछ प्रशासन के सख्त संदेश के बावजूद अड़े हुये हैं।अब देखना होगा कि अपराध मुक्त नशा मुक्त कोरिया का सपना साकार होता है कि नही। 

 

 

रविंद्र कुमार अनंत(थाना प्रभारी ,पटना)

whatsapp group
Related news