Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

बाबू की भर्राशाही का शिकार हुवा दवा वितरक धर्मेन्द्र मिश्रा,समय पर जानकारी नहीं देकर नहीं भरने दिया स्थानान्तरण फ़ार्म-विस्तार से जानने के लिए पढ़ें

(प्रतिनिधि)गिनाबहार/जशपुर -: कुनकुरी सरकारी अस्पताल में व्याप्त भर्राशाही खत्म होने का नाम नही ले रही है,, पूर्व में कई नर्सों द्वारा अस्पताल के बाबू निमेष गिरी पर कई आरोप लगाए थे जिनमें मुख्य मातृत्व अवकाश (गर्भावस्था) के पैसा रोकने तथा मानसिक प्रताड़ना करने प्रमुख था अखबारों में जमकर हल्ला भी मचा था मामला पूर्व कलेक्टर प्रियंका शुक्ला तक जा पँहुचा था,, ले देकर वह मामला सुलटा था ,, मामला सुलटने के बाद बाबू ने सभी से माफी मांग ली थी!!

अब एक बार फिर से उक्त बाबू निमेष गिरी की भर्राशाही का शिकार दवा काउंटर का दवा वितरक धर्मेन्द्र मिश्रा हुआ,, हुआ यूं कि धर्मेन्द्र मिश्रा जो जुलाई 2016-17 से कुनकुरी में पदस्थ है अपना तबादला करवाना चाहता है जिसका फार्म ऑनलाइन भरा जाना है जिसकी आज अंतिम तारीख है,, विगत कई दिनों से धर्मेन्द्र मिश्रा उक्त बाबू से जानकारी उपलब्ध कराने कहता रहा मगर उक्त जानकारी बाबू निमेष गिरी ने जानकारी उपलब्ध नही कराया जिसकी वजह से धर्मेन्द्र मिश्रा फार्म भरने से चूक गया!!

पूर्व में घटित घटना में महिला नर्सों के साथ हुए दुर्व्यवहार के समय धर्मेन्द्र मिश्रा ने उन महिला नर्सों की मदद की थी जिसकी वजह से उक्त बाबू द्वारा बदला लेने की नियत से धर्मेन्द्र मिश्रा को जानकारी मुहैया नही कराया जा रहा है यह कहना है धर्मेन्द्र मिश्रा का!!

अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी अगर अपनी ड्यूटी में कोताही बरते समय पूर्व अस्पताल छोड़कर चला जाये और नम्बर भी बंद आये उक्त बाबू की अपने सहकर्मियों का साथ यह व्यवहार उसकी काबिलियत बताने बहुत है।

whatsapp group
Related news