Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

सन्ना को ब्लॉक बनाने वर्षो पुरानी मांग हुवा तेज,विधायक की मांग पर प्रभारी मंत्री ने प्रभारी सचिव को किया पत्र प्रेसित,जल्द हो सकता है घोषणा

जशपुर(विशेष प्रतिनिधि)- सन्ना को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर समय समय पर क्षेत्रवासी सरकार के पास आवाज उठाते रहे हैं लेकिन अभी तक मांगों पर कोई विचार नहीं हो सका था,सरकार बदलने के बाद पुनः इस मांग पर ध्यानकर्षण के लिए विधायक विनय भगत ने पहल किया है,जिसके बाद मांग प्रभारी सचिव के समक्ष मंत्री के द्वारा भेजा गया है।
विदित हो की विधायक विनय भगत ने जशपुर जिला में दो दिवसीय प्रवास में आये प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को आवेदन देकर सन्ना को ब्लॉक बनाने का मांग किया है,उक्त मांग को प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने प्रभारी सचिव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया है।उक्त मांगों के संबंध में चर्चा करते हुवे विधायक विनय भगत ने बताया कि क्षेत्रवासियों के द्वारा उनसे निरन्तर मांग किया जा रहा है की सन्ना को ब्लॉक बनाने की प्रक्रिया में गति सरकार के द्वारा बधाई जाए और जल्द ही ब्लॉक घोषित करा क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाएं,ग्रामीणों ने विधायक को बताया है कि इस समय ब्लाक बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया जिसमें राष्ट्रपति से अनुमोदन तक शामिल है पूर्ण हो चुका है,लेकिन अभी तक ब्लाक का घोषणा नहीं किया गया है।वर्तमान में बगीचा ब्लॉक होने के कारण लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय कर ग्रामीणों को किसी भी कार्य के लिए ब्लॉक ऑफिस जाना पड़ता है,अगर सन्ना ब्लॉक बन जाता है तो लोगों को समुचित सुविधा यहीं मिल जायेगा।विधायक ने बताया कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुवे ही सन्ना को ब्लॉक बनाने का मांग उनके द्वारा प्रभारी मंत्री से किया गया है,जिसके बाद मंत्री महोदय ने आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन प्रभारी सचिव को भेज दिया है,इस पर मुहर लग जाने से जल्द ही सन्ना को ब्लॉक बनाने का घोषणा हो सकता है।

whatsapp group
Related news