Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

चोरों को तलाश थी बच्चों के राशन की नही मिलने पर स्कूल के टेबलेट ओर एम्पलीफायर ले गए चोर,,,चोरों ने सबूत के तोर औजार छोड़ भागे,क्या इस सबूत के जरिये पुलिस के हाथ चोर तक पहुंचेगी ।विस्तार से जानने के लिए पढ़ें आज का दिन।

news-details

निरंजन मोहन्ती नारायणपुर

नारायणपुर :-  थाना क्षेत्र के अंतर्गत आये दिन कंही न कंही चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा पुलिस के द्वारा भी पता साजी कर चोरों को जेल भेज रही है, चोरों की संख्या में फिर भी कोई कमी दिखाई देती हर दिन नए नए चोर क्षेत्र में चोरी का वारदात करने में कोई कमी नही कर रहा है,पुलिस एक चोरी की घटना को हल करती तो दूसरा चोरी की घटना तत्काल हो जाता पुलिस की गस्ती का भी भय चोरों को नही है। 

        आज बीती रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकोम्बो के माध्यमिक शाला स्कूल के ऑफिस का दरवाजा तोड़ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया,चोरों को स्कूल में रखे बच्चों के मध्यान भोजन पर निशाना था पर राशन नही मिलने पर चोरों ने अलमारी  को तोड़ा उसमें रखे स्कूल के टेबलेट, साउंड बॉक्स, एम्पलीफायर को ले गए चोर, राशन दूसरे कमरा में रखा हुआ था पर ऐसा लगता है कि चोर को राशन रखा हुआ कमरा को ज्ञात नही होगा या  समय की कमी होने के कारण राशन कमरा को नही तोड़ा होगा।

चोरों ने स्कूल के दरवाजा को तोड़े गए औजार छोड़ चोर भाग गए शायद इसी औजार के जरिये पुलिस को कोई सुराग मिलने की संभावना मिल सकती है।

 

क्षेत्र में पूर्व में कई आंगनबाड़ी, स्कूल जैसे विद्या के मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है। कल रात हुई बनकोम्बो में चोरी की  घटना की खभर तत्काल संस्था प्रमुख को दिया गया तत्काल सुबह मौके पर पहुंच कर सरपंच,संस्था प्रमुख ने दूरभाष पर पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर ए एस आई श्रृंगार ने दल बल लेकर पहुंच कर जांच उपरांत चोरों की तलाश जारी कर दी।

whatsapp group
Related news