Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच में साइंस एग्जिबिशन प्रोग्राम (विज्ञान प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया

news-details

ब्युरो चिफ बहराइच,,, धिरेन्द्र कुमार शर्मा  

आज दिनांक 20 फरवरी 2020 को गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच में साइंस एग्जिबिशन प्रोग्राम (विज्ञान प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी बहराइच एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राज देव सिंह एवं जिला विकास अधिकारी एवम् महाप्रबंधक कौशल विकास केन्द्र रहे । गुरुकुल के बच्चों द्वारा  जल संरक्षण, देश की सुरक्षा, पशु संरक्षण एवम् विज्ञान से संबंधित कई मॉडल एवम् प्रोजेक्ट बनाएं गए जिसका अवलोकन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आज ऐसे ही  गुरुकुल की जरूरत है जिससे किसी एकलव्य को शिक्षा के लिए अंगूठा  ना देना पड़े । साथ ही जिला विकास अधिकारी जी ने विद्यालय के प्रबंधक राजदेव सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने वाला ये बहराइच का पहला इंग्लिश मीडियम गुरुकुल है और ऐसा गुरुकुल बहराइच जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर कर रहा है। कार्यक्रम में नूतन माहेश्वरी जी,डॉक्टर जी सिंह , हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री इंद्रबहादुर सिंह जी , बृजेश मिश्रा जी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त गुरुकुल परिवार उपस्थित रहा।

 

whatsapp group
Related news