Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग फार्म भरने के लिए अलग अलग खिड़की की मांग की,,,

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम:  आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यु आई द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में  छात्रों को परिक्षा फार्म भरने में  धुप मे लग रही लम्बी लम्बी लाइन के लिए व छात्राओं के लिए अलग से फ़ार्म भरने की खिड़की खोलने के लिए एन एस यु आई के रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता के नेतृत्व में प्रदर्शन कर नारेबाजी  कि गयी  ओर कुछ लोग पिछले गेट से भी अन्दर परिक्षा फार्म पहुँचा रहे थे जिस पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह लुनेरा भडक  गये ओर फिर तत्काल प्राचार्य सजंय वाते ने आकर सभी छात्रों के फार्म कलेक्ट किये ओर एन एस यु आई ने प्राचार्य  को अल्टीमेटम  देकर  कहा कि परिक्षा फार्म कि अन्तिम तिथि नजदीक है  ओर फार्म भरने के लिए छात्र एवं छात्राओ के लिए  दो अलग अलग खिडकी  कि व्यवस्था कि जाये नहीं तो एन एस यु आई के द्वारा उच्च शिक्षा मन्त्री जितु पटवारी जी से शिकायत कि जायेगी व उग्र प्रदर्शन किया जायेगा इस मौके पर मिडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह चावडा छात्र नेता विक्रम गुर्जर रामचरन पाटिदार आकाश गोयल हिम्मत मकवाना अजय सिंह जी सन्दला गोपाल मालवीय अभिषेक पाटिदार राहुल धाकड वीरेन्द्र सिंह प्रह्लाद पाटिदार अभिमन्यु  रजित गुर्जर राकेश कुमार प्रविण मुकेश अजय चन्शेखर  सिंह मनोहर नागेश्वर आदि छात्र नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news