Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

ओम प्रकाश, रज्ज़ाक खान, सुमित्रा, फ़िरोजा, सोहन, शिवांश, प्रेमशंकर व संदीप बने एमआईसी सदस्य

news-details

पुराने के साथ नए पार्षदों को मिली एमआईसी में जगह

अफ़सर अली की रिपोर्ट

चिरमिरी । नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल का गठन किया ।

महापौर कंचन ने एमआईसी का गठन कि छतीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम -1956 की धारा 37 (2) में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार निगम चिरमिरी के संचालन के लिए एमआईसी का गठन किया जिनमे पुराने पार्षदों सहित पुराने एमआईसी सदस्यों का भी ख्याल रखा गया । 40 वॉर्डों वाले नगर निगम में कुल 08 एमआईसी सदस्य चुन लिए गए है । जिनके नामो की घोषणा विभाग सहित कर दी गई है । जिनमे ओम प्रकाश कश्यप को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, रज्ज़ाक खान को अग्निशमन , जलकार्य, विद्युत संधारण एवं यांत्रिकी विभाग, फ़िरोजा बेगम को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, इसी प्रकार  सुमित्रा विश्वकर्मा को पर्यावरण उद्धानिकी, सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण विभाग, सोहन खटीक को गऱीबी उपशमन, सामाजिक कल्याण विभाग, प्रेमशंकर सोनी को राजस्व विभाग, शिवांश जैन को वित्त लेखा, अंकेक्षण, सामान्य  प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, संदीप सोनवानी को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

एमआईसी गठन के पूर्व कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल के साथ बैठक कर एमआईसी सदस्यों के नमो पर चर्चा की गई थी, जिसमे इन सभी नामो पर सहमति बनी ।

इस अवसर पर महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि एमआईसी सदस्यों का गठन उनकी कार्यकुशलता के आधार पर किया गया है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है,कि ये सभी एमआईसी सदस्य शहर के विकास में अपनी अच्छी सहभागिता निभाएंगे।

इस दौरान निगम आयुक्त सुमन राज, विजय बधावन, शशिधर जायसवाल, दुर्गा केशरवानी, सन्नी पांडेय, नीरज खटीक,  पार्षद सन्नी चौहथा, मीडिया प्रतिनिधि अरमान हथगेन सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news