Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

जब विधायक विनय भगत को पता चला की यहां ग्रामीणों को इस कारण है भारी परेशानी,फिर ग्राम पहुँच ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए कर दिए वायदे और पूरा भी करने का लिया प्रण,विधायक के प्रण और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने के लिए पढ़ें-आज का दिन

news-details

रणजीत यादव की कलम से

जशपुर:-जशपुर विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए खुद संकल्प लिया है,सूर्य नाला के मध्य मार्ग नहीं होने से दो गाँव के मध्य आवागमन की समस्या निर्मित हुवी थी,इस समस्या की जानकारी लगने पर विधायक खुद सूर्या नाला के दोनों छोर पहुंच जायजा लिए और जल्द ही पुलिया निर्माण कराये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दे स्वयं इसके निर्माण कराये जाने का संकल्प भी लिया।

ज्ञात हो की बगीचा विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरासी कवई के निर्मित सूर्या नाला जो दो गाँवों को आपस में जोड़े रखता है,इस नाला पर पुलिया की समस्या के कारण दोनों गाँव अलग हो गए हैं,यहाँ के ग्रामीणों को एक ग्राम से दूसरे ग्राम जाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है,उक्त समस्या की जानकारी विधायक विनय भगत को लगते ही विधायक अपने दलबल व ग्रामीणों के साथ सूर्या नाला का जायजा लेने पहुँच गए,जहाँ ग्रामीणों की समस्या को देखते हुवे उनकी मांग पर तत्काल विचार करने का निर्णय लिया और खुद पुलिया के निर्माण जल्द ही कराये जाने का संकल्प भी लिया।श्री भगत ने ग्रामीणों की मदद से खुद सूर्या नाला का क्षेत्रफल कागज व पेन पर नोट किया एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वे इस नाले के निर्माण के लिए प्रयास कर निर्माण कार्य पूर्ण कराएंगे।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इस सूर्या नाला पर पुलिया के निर्माण के लिए वे कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं साथ ही भाजपा सरकार में भाजपा के विधायकों,सांसदों व मंत्रियों तक गुहार लगा थक चुके हैं लेकिन आज पर्यन्त तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाने के कारण दोनों ग्रामों के ग्रामीण पुलिया निर्माण का ख्वाब देखना ही बंद कर दिए थे,लेकिन विधायक विनय भगत के संकल्प के बाद सभी ग्रामीणों में फिर से उम्मीद का किरण जागा है,सभी ग्रामीण विधायक विनय भगत का  आभार सूर्या नाला के स्थिति का जायजा लेने खुद पहुँचने पर किया।

whatsapp group
Related news