Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

रतलाम/मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रात्रि कालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 6 व 7 अप्रैल को,बैठक दी गई जिम्मेदारियां

news-details

 भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम । दो दिवसीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया जाएगा। 6 व सात अप्रैल  वाली प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। इसमें सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गईं।

दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 अप्रैल को स्थानीय न्यूज बाजना बस स्टैंड स्थित वीर सावरकर कॉम्प्लेक्स पर होगा। प्रतियोगिता 6 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा। दोनों दिन शाम 4 से रात 11 बजे तक मैच होंगे। आयोजन के लिए वीर सावरकर परिसर में समिति की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम संयोजक शुभम चौहान ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी।

संयोजक चौहान ने बताया  ऐसी प्रतियोगिता पहली बार रतलाम में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 22222 द्वितीय पुरस्कार 11111 तृतीय पुरस्कार 5555 रुपए रखा गया है। 

बैठक में रामबाबू शर्मा, नंदकिशोर पवार, राकेश मिश्रा, योगेश चौहान, दीप सिंह देवड़ा ,चिराग असरानी, अंकित पांचाल, विकास पंचाल, लोकेन्द सोलंकी, यशवंत चौधरी, वैभव जाट, विशाल राठौर, प्रदीप पवार, प्रद्युम्न राजपुरोहित, प शिवम शर्मा शुभम शर्मा, मयंक चौहान, लखन चौहान, पलकेश चौहान, बाबू गोसर, सुमित शर्मा, देवेंद्र सोनगरा केशव सिंह शक्तावत, दीपक पवार, वीर बना, संजय परमार, राजेंद्र सिसोदिया, पुनीत वाल्मीकि उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news