Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

विवेकानन्द महाविद्यालय में अग्निवीर भर्ती हेतु कार्यशाला का आयोजन

news-details

शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ. ग.)

 

मनेंद्रगढ़:-   शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन, प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संरक्षण, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला एमसीबी के सौजन्य तथा डॉ. नसीमा बेगम अंसारी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र के संयोजन में भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती एवं ऑनलाईन पोर्टल में पंजीयन के संबंध में जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित श्रीमती अंजूम अफरोज जिला रोजगार अधिकारी जिला एमसीबी, श्री व्ही.के. सिंह सार्जेट भारतीय वायु सेना भोपाल एवं श्री एम.एस. लूको जूनियर वारेट ऑफिसर भारतीय वायु सेना, भोपाल के द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात समवेत कक्ष में उपस्थित प्रशिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय श्री विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गये निर्देशानुसार एवं कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो। इस दृष्टि से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया भारतीय वायुसेना हेतु दिनांक 17.01.2024 से तथा भारतीय थलसेना हेतु दिनांक 08.02.2024 से प्रारंभ हो रही है। उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि आज के प्रशिक्षकों के द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें एवं अग्निवीर बनकर देश की सेवा करें एवं अपने मित्र परिचितों को भी इस अवसर से अवगत करायें। अगले क्रम में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित श्री व्ही. के. सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया की मौलिक जानकारी दी गई तथा श्री एम.एस. लूको ने सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया को चरणवार समझाया तथा अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं से उक्त संबंध में प्रश्न भी पूछे जिसमें विद्यार्थियों में अंजली, लुकेश्वर तथा तब्बसुम के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने पर प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में प्राध्यापकगण डॉ. रश्मि तिवारी ग्रंथपाल श्री शरणजीत कुजूर एवं अतिथि व्याख्याता श्री अवनीश गुप्ता, सुश्री अंकिता चटर्जी एवं कार्यालयीन स्टॉफ श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री सुनीत जाँनसन बाड़ा, श्रीमती मीना त्रिपाठी, सुश्री साधना बुनकर, श्री सतीश सोनी उपस्थित रहें।

whatsapp group
Related news