Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

कल रतलाम सहित प्रदेश में दीपावली मनाएंगे गौ रक्षा न्यास के कार्यकर्ता/म प्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन की महत्वपूर्ण बैठक उज्जैन में संपन्न

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार यात्रा व भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकलेगी

शिप्रा में गंदे पानी बंद करने के लिए कड़े निर्देश पर  मुख्यमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार,गोरक्षा न्यास ने  किया था आंदोलन

आज का दिन न्यूज ररलाम/उज्जैन म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 20 जनवरी शनिवार को चिंतामणि स्थित सैंटी परिषद में संपन्न हुई

बैठक में सभी प्रस्ताव संगठन महामंत्री राहुल मौणवात के माध्यम से प्रस्तुत किए गए जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है इसी खुशी में गौ रक्षा न्यास के प्रत्येक पदाधिकारी अपने घर दिवाली बनाकर दिए जलाएंगे मंदिरों में सुंदरकांड महाआरती की जाएगी

26 जनवरी को सभी कार्यकर्ता अपने जिले में तहसील में झंडा वंदन कार्यक्रम  करेंगे विगत दिनों गोरक्षा न्यास द्वारा मोक्षदायिनी ने शिप्रा में इंदौर की खान नदी का गंदा पानी बंद करने के लिए और उज्जैन के नाले का पानी शिप्रा बंद करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था 

इसके बाद देवास इंदौर उज्जैन के अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर शिप्रा में गंदा पानी  रोकने पर गौ रक्षा  बैठक में मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पास किया

2019 में पाकिस्तान की आतंकवादियों द्वारा 14 फरवरी को भारत के वीर जवानों को आतंकवादी हमला करके शहीद कर दिया था जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेनाको निर्देश देकर 12 दिन में हमारे वीर जवानों की जान का बदला 400 आतंकवादी मार के पाकिस्तान में घुस के बदला लिया था  40 वीर जवानों को उज्जैन सहित पार्क में संपन्न होगा इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के साथ साधु समाज और आर्मी के 11 रिटायरमेंट अफसर का सम्मान भी किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार यात्रा और भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जाएगी 

यात्रा सहित पार्क से आरंभ होकर टावर चौक,चामुंडा माता, देवास गेट, दौलतगंज, इंदौर गेट, गधा पुलिया, महाकाल लोक, जयसिंहपुर जाकर संपन्न होगी और उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित करने के लिए  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपेंगे 

गौ रक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष हिंदूवादी नेता मनीष सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में मध्य प्रदेश गोरक्ष न्यास के प्रदेश कार्यालय मंत्री हरी माली, प्रदेश महामंत्री राहुल मौणवात, प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चावड़ा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लखन बाथम, आईआईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष रतन बैरागी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव, उज्जैन संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमावत, उज्जैन जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, इंदौर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रतलाम जिला अध्यक्ष शेरू कुमावत, उज्जैन नगर प्रभारी विकास गोयल, देवास जिला अध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी, आगर जिला अध्यक्ष दुर्गेश मालवीय, मऊ तहसील अध्यक्ष गणेश मीणा, रतलाम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पांडे, रतलाम युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुकेश राठौर,वरिष्ठ समाजसेवी इंदौर से पधारे मनोज कल्याणी,गणेश प्रजापत, धीरज गोमा, भगवान प्रजापत, भगवती घोड़े, गीता कश्यप, शिवानी प्रजापति, सोनाली रघुवंशी, उज्जैन जिला संगठन मंत्री राहुल बाथम,गायत्री वर्मा, गीता चंदेल,बाल गोरक्षा न्यास के नगर जिला अध्यक्ष विश्वास सिंह चौहान,रणवीर सिंह चौहान, मयंक शर्मा, शरद चौहान, लखन बाथम, अनिल बाथम,मनोज नगर, गोलू यादव,अतुल कल्याण, अनिल ठाकुर, सुनील ठाकुर, दीपक शर्मा, मुकेश सिंह परिहार,युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र सिंह परिहार,  बड़ी संख्या  कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया

उक्त जानकारी गौरक्षा न्यास प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव ने दी

whatsapp group
Related news