Updates
  1. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  2. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  3. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  4. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  5. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
slider
slider

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा/रतलाम में होगा राम जन्मभूमि के संघर्ष की गाथा का प्रसारण,गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा बैठक में निर्णय

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम,19 जनवरी। पुरे देश में अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई है। हर कई जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है। ऐसे में गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्यों द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की 22 जनवरी को राम जन्मभूमि संघर्ष की गाथा के प्रसारण सहित महाआरती, आतिशबाज़ी एवं महाप्रसादी का आयोजन करेगा। आयोजनकर्ता ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्य ने बाजना बस स्टेण्ड के विशाल चौराहे पर अयोध्या में रामलला के विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी की शाम को राम जन्मभूमि संघर्ष की गाथा का आयोजन करेगा। आयोजन का प्रसारण बड़ी led स्क्रीन पर साय 5 बजे से साय 7 बजे होगा। तत्पश्चात 7 से 7. 30 महाआरती एवं जोरदार आतिशबाज़ी के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने शहरवासी, समाजजन, युवाओ एवं भक्तजनो से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा लोगो की संख्या में उपस्थिति होकर आयोजन का आनंद प्राप्त करे।

whatsapp group
Related news