Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

पीएम जनमन योजना के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे बगीचा,किया गया हैलिपेड में आत्मीय स्वागत,लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा श्रीमती मनकुंवारी बाई से पीएम करेंगे सीधा संवाद

news-details

जशपुर : पीएम जनमन योजना के तहत जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा में आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा श्रीमती मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद करेंगे।प्रधानमंत्री जनमन योजना के कार्यक्रम स्थल बगीचा में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा आगमन हो चुका है।यहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय उपस्थित रहे।ग्राम बगीचा के आयोजन में उपस्थित जन सरगुजा संभाग की पारम्परिक धुन में प्रकृति की उपासना और आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया है।जिसका आनंद कार्यक्रम में मौजूद लोग उठा रहे हैं।

whatsapp group
Related news