Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

रायपुर मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए अनुशंसित चयन सूची पर दावा-आपत्ति आमंत्रित

28 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा-आपत्ति

रायपुर-पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में विभिन्न पदों के लिए अनुशंसित चयन सूची पर दावेदारों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रकाशित चयन सूची में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति 28 जून तक कार्यालयीन समय में चिकित्सा महाविद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। चयन सूची मेडिकल कॉलेज के सूचना पटल और वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर देखी जा सकती है।

रायपुर मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए पिछले वर्ष जून-2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए 02 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार मेरिट सूची और उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद चयन सूची जारी की गई है।

चयन समिति की अनुशंसानुसार विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवार इस प्रकार हैं – रिहैबिलेशन असिस्टेंट – अराधना जायसवाल। रेडियाग्राफर – दीनबंधु साहू, यशवंत, यशवंत कुमार, रूप सिंह। डार्करूम असिस्टेंट (लेबल-7) – लकेश कुमार देवांगन। डार्करूम असिस्टेंट (लेबल-6) – आकाशदीप सेन, शेखर सिंह कंवर। एक्सरे असिस्टेंट – नरोत्तम दास, जितेन्द्र कुमार।

whatsapp group
Related news