Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,स्कूली बच्चों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/24 अगस्त 2023/ शा.उ.मा.वि. शंकरगढ़ जिला-बलरामपुर के क्रीडागन में संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक, बालिका 14 वर्ष की प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 24 अगस्त तक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत सरगुजा संभाग के समस्त जिलो की फुटबाल टीम शामिल हुई, जिसमें बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में सूरजपुर जिला की टीम विजयी हुई। इससे पूर्व 07 से 08 अगस्त 2023 तक शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम बिश्रामपुर में आयोजित संभाग स्तरीय वॉली- बाल में बालक 19 वर्ष खो-खो बालिका 19 वर्ष तथा क्रीड़ा परिसर लालपुर मनेंद्रगढ़ में आयोजित कबड्डी बालिका 19 वर्ष में विजेता तथा बालक 19 वर्ष में उप विजेता हुई। श्री राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के  मार्गदर्शन में शिक्षा के साथ ही खेल कूद में भी सफलता के मार्ग पर निरंतर अग्रसर हो रही है।

       इस अवसर पर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रमेन्द्र बहादुर सिंह सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, विकास सिंह, रविन्द्र सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह श्री अनमोल तिग्गा, श्री रावेन्द्र वर्मा श्रीमती फातिमा बैग समेत समस्त खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news