Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

कुनकुरी फ्लड लाइट ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 01में आज 7 वे दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा ।टूर्नामेंट को देखने दूर दराज के क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंच रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 जून को होगा सम्पन्न ।

news-details

नारायणपुर /कुनकुरी :-जशपुर जिले के कुनकुरी सालिया टोली में इस वर्ष फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 01 का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को देखने दूर दराज के क्रिकेट प्रेमी बहुत ही उत्साह पूर्वक क्रिकेट मैच देखने पहुंच रहे हैं।

             इस क्रिकेट टूर्नामेंट का 7 वां दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा,पुलिस 11 और जामचूँवा 11 टारगेट 72  /7 जमचूँवा  निर्धारित 8 ओवर मे 56 रन ही बना सकी  और पुलिस 11  कि टीम ने जीत दर्ज की ,पुलिस11 कि टीम से सुनील को 25 रन बनाकर 1 विकेट लेने के कारण मेन ऑफ़ द मैच ट्रॉफी दिया गया।

       इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच अर्पित 11  जशपुर और जे पी 11 दुल्दुला के बीच  हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए अर्पित 11 ने 86 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए जेपी 11 की टीम 8 ओवर मे 62 रन ही बना सकी टूर्नामेंट के तीसरा मैच पुलिस 11 और अर्पित 11 के बीच हुआ जिसमे पुलिस 11 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करतर हुए 8 ओवर मे 56 रन का लक्ष्य दिया जिसे अर्पित 11   8ओवर मे मात्र 48 रन ही बना सकी अंतिम मैच मे शानदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस 11 की टीम से एस आई प्रदीप सिदार मैन ऑफ़ द मैच  मिला जिसमे उन्होंने  2 छक्के एवं 2 चौके की मदद से 19 गेंदों मे 30 रन बनाये,आज के मैच पहला मैच बागबहार 11  vs पत्थलगांव 11,दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल सलिहाटोली 11 vs पुलिस 11 तीसरा मैच  1 के विनर एवं पतराटोली 11 के बीच होगा। टूर्नामेंट का सेमीफइनल मैच 01जून एवं फाइनल मैच 02 जून को निर्धारित किया गया है ।

whatsapp group
Related news