Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

चिरमिरी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में बैड ब्वाय हिरागिर की टीम में डीडीसी डोमनहिल की टीम को 115 रनों से हराकर की जीत दर्ज

news-details

वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में हल्दीबाड़ी के हिरागिर ग्राउंड में हो रहा है चिरमिरी क्रिकेट प्रतियोगिता

चिरमिरी । चिरमिरी के हृदयस्थल हल्दीबाड़ी के हिरागिर ग्राउंड में आयोजित चिरमिरी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए चौथे मैच में बैड ब्वाय हिरागिर की टीम 115 रनों से विजयी रही । यह मैच बैड ब्वाय हिरागिर एवं डीडीसी डोमनहिल के बीच खेला गया था जिसमे टॉस जीतकर बैड ब्वाय हिरागिर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए डीडीसी डोमनहिल की टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया । लेकिन डीडीसी डोमनहिल की टीम 50 रन में ही आल आउट हो गई । इस प्रकार बैड ब्वाय हिरागिर की टीम ने 115 रनों से मैच में जीत दर्ज किया ।

     बुधवार को मैच के मुख्य अतिथि के रूप में चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष कश्यप उपस्थित रहे । चिरमिरी के इतिहास के इस बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता एवं संयोजक ऋषिकेश गुप्ता (बंटी) है ।

     इस प्रतियोगिता के पहले मैच में  दुबछोला की टीम में लायन्स पोड़ी की टीम को 1 रन से हराकर जीत दर्ज की थी । दूसरे मैच में गोदरीपारा की टीम ने आरसीसी मनेन्द्रगढ़ की टीम को 25 रनों से हराकर अपनी जीत दर्ज की । और तीसरे मैच में कोरिया इलेवन  की टीम ने  छोटा बाजार की टीम को 1 रन से हराकर अपनी जीत दर्ज की ।

whatsapp group
Related news