Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

चक्रधरनगर कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा रामलीला एवं मिनी स्टेडियम में रावण दहन सम्पन्न

news-details

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

 

विजयादशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक -पंकज

रायगढ़- चक्रधर नगर कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित रामलीला एवं रावण-दहन (पुलिस अधिक्षक) श्री संतोष कुमार सिंह जी, (पूर्व  विधायक रायगढ़) श्री रोशन लाल अग्रवाल जी, श्री सुनील अग्रवाल जी (लेन्ध्रा वाले), समाज सेवी, श्री संजय अग्रवाल जी (अध्यक्ष) स्पंज आयरन एसोसिएशन, डॉ.ए.एल.डेम्ब्रा जी(नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शरद अवस्थी जी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अश्वनी शर्मा जी, श्रीमती सीमा राना जी (प्राचार्या) महर्षि विद्या मंदिर, श्री गुरमुख दास वलेचा जी (अध्यक्ष) श्री सिंधी समाज, श्रीअनिल रतेरिया जी( वरिष्ठ पत्रकार),श्री जे पी पांडे जी, श्री नंदलाल मोटवानी जी श्री राजेश रंजन सिन्हा जी (अधिवक्ता),श्री एल पी शुक्ला जी,श्री मनोहर लाल सेहत जी  का स्वागत समिति के सदस्यों श्री पंकज कंकरवाल, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री योगेन्द्र चौधरी, श्री नरेन्द्र चंदेल,अरविंद चौबे,सैयद जमाल, श्री कमल किशोरशाह टिल्लू, श्री मित्रमणि त्रिपाठी,श्री विष्णु मेहानी, कु. निर्मला देवांगन, श्री , श्री सतीश पाण्डेय, श्री राजू हिंदुजा, श्री रोशन चन्द्रा द्वारा श्रीराम चन्द्र जी के दुपट्टे से किया गया तत्पश्चात  अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम जी एवं भगवान विष्णु जी की आरती तथा शस्त्र पूजन के साथ कर्यक्रम प्रारंभ हुआ।पूर्व में सप्तमी तिथि से दिनाक.04.10.2019 से 7अक्टूबर तक  संध्या 7 बजे से  रामलीला का आयोजन चक्रधर नगर स्थित पुराना बस स्टैंड में तीन दिनों का रामलीला पाठ का आयोजन सम्पन्न होने के तत्पश्चात रामलीला का सफल मंचन किया गया जिसमें विजयदसमी के दिन भगवान श्री राम जी के द्वारा  रावण का वध किया गया तथा वहीं विजय सिंह (रॉक स्टार), एवं मनीष कंकरवाल द्वारा मनोरंजनार्थ ओर्केस्ट्रा ने सारे दर्शकों को झुमने पर विवश कर दिया और पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया तत्पश्चात् शानदार आतिशबाजी का आयोजन हुआ पूरा आकाश रंग-बिरंगे प्रकाश से प्रकाशित हो गया उसी क्षण अतिथियों द्वारा रावण का दहन किया गया एवं असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक जय श्रीराम जी के जयघोष के साथ भारी संख्या में उपस्थित श्रीराम भक्तो के समक्ष रावण का दहन हुआ।

मंच संचालन संतोष गुप्ता  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चक्रधरनगर कला एवं सांस्कृतिक मंच के सदस्य शत्रुघन पटेल,राजेश वर्मा,विनोद तिवारी,राजीव शाह,दिलीप प्रधान,सनत शुक्ला एवन मेहर,केशव जायसवाल,कमल अग्रवाल,राजू मिश्रा,लालचंद यादव,संदीप छत्रिय,अमित वलेचा,बबल चावला,मनोहर बत्रा, विनय चावला,अनूप जायसवाल,गौतम कसेरा अमित पंजाबी, रिषु त्रिपाठी, संतोष साहु, संतोष देवांगन, प्रकाश देवांगन, दीपक देवांगन, जागेश साहू, महेन्द्र महापात्रे, खीर सागर, पृथ्वी कंकरवाल, साहिल माखीजा, सुशील गुप्ता, विकी उपाध्याय, विवेक वैष्णव, अभिलाष गुप्ता, अक्की चौहान, प्रितेश व्यापारी,टिंकू शुक्ला, विकास गुप्ता, गौरव साहू, आकाश कंकरवाल, उत्तम, खगेश देवांगन, राहूल साहु, प्रशांत मिसारा, जयवीर मेहर,रवि महापात्रे,सोमू बरेट, निर्मला,समीम,साहिल मेहानी, भानू महापात्रे,जागेश साहू,सेत कुमार,गणेश चौहान,पारस यादव,गोपाल ठाकुर,प्रजाय गुप्ता,संजय यादव,रंजीत घटक, सुदर्शन पांडेय,रतन चौहान आदि का विशेष योगदान रहा।

whatsapp group
Related news