Updates
  1. रतलाम/रेलवे कॉलोनी स्थित ग्राउंड में आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त जिम(व्‍यायामशाला) का शुभारंभ
  2. समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित
  3. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा ऑपरेशन झाड़ू चला मोदी ने भ्रष्टाचार के फर्जी मामले में आप नेताओं को जेल भेजने रचा बड़ा षड्यंत्र,आप के राष्ट्रीय स्तर पर बन रहे पहचान को भविष्य में बड़ी चुनौती मान मोदी घबरा गये, केजरीवाल ने कहा आप सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की विचारधारा है
  4. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
  5. प्रियंका गांधी के झूठ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाया आईना, दी नसीहत : कहा थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी,70 वर्षों से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी,
slider
slider

कोरोनाकाल में शासन के नियमों की यहाँ उड़ रही खुले आम धाज्जियां,,,मजदूरों के पेटों में लात मारते हुवे जेसीबी से कराया जा मनरेगा का काम,,साथ ही महामारी एक्ट का नहीं हो रहा पालन

news-details

राहुल सिंह की कलम से

बगीचा-बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भट्टी में शासन के नियमों की खुले आम धाज्जियां उड़ाई जा रही हैं,इतना ही नहीं यहाँ कोरोना काल में महामारी एक्ट के तहत अनिवार्य माश्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के नियम का धाज्जियां उड़ाया जा रहा है।यह सब लापरवाही बरतने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद शासकीय कर्मचारी सचिव व सरपंच शामिल हैं।

ज्ञात हो की ग्राम पंचायत भट्टी में बन रहे जलसंसाधन विभाग अंतर्गत बाँध निर्माण का कार्य मनरेगा योजना से कराया जा रहा है।लेकिन इस कार्य ने भोले भाले मजदूरों के पेटों में लात मारते हुवे विभाग व पंचायत के द्वारा जेसीबी लगवा कार्य कराया जा रहा है।जबकि मनरेगा का कार्य स्थानीय मजदूरों के द्वारा ही किया जाना है।इस प्रकार यहाँ जेसीबी लगा काम कराने से कई मजदूरों का रोजगार प्रभावित हुवा है।जेसीबी से काम कराने पर ग्रामीणों ने यहाँ एक बड़े भ्रस्टाचार की बू आने की बात कही है।

वहीँ इस समय समूचे विश्व में लोगों के लिये परेशानी का सबब बना कोरोना से बचने के लिये राज्य व देश में महामारी एक्ट का पालन करने का आदेश जारी हुवा है,इस आदेश के तहत लोगों को सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुवे माश्क अनिवार्य लगाना है लेकिन यहाँ हो रहे काम के दौरान मजदुर न तो माश्क लगाये नजर आये और न ही सोशल डिस्टेंश का पालन करते दिखे।इस प्रकार इस पंचायत में शासकीय योजनाओं पर धाज्जियां उड़ाते दृश्य देखा जाना अब आम हो गया है।कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुवे महामारी एक्ट का पालन करना अति आवश्यक है।लेकिन यहाँ महामारी एक्ट के नियमों का अवहेलना कर काम कराया जा रहा है,अब देखना यह है कि नियमों को तांक में रखकर काम करा रहे जिम्मेदार अधिकारी व अन्य जिम्मेदार लोगों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा या उक्त गंभीर मामले को दबा दिया जायेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

whatsapp group
Related news