Updates
  1. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई और शुभकामनाएं : कहा छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर करें अग्रसर
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज : साय ने कहा संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई है एक नई पहचान
  3. 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा भव्य आयोजन : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल
  4. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनने अग्रसर,प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी
  5. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

रतलाम/हाईवे पर राहगीरो को लुटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक महिला सहित नौ गिरफ्तार, एक महिला फरार : गेंग के सदस्य दिन में करते काम और रात में देते वारदातों को अंजाम

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम,24 जुलाई । जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत 11 जुलाई को बुजुर्ग दम्पती के घर मे घुसकर चोरी करने व हाईवे पर राहगीरो को लुटने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक महिला सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों से नगदी सहित आभूषण जब्त किये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को फरियादी रमेशचन्द पिता माणकलाल संघवी जाति जैन उम्र 73 वर्ष नि.शिवपुर थाना बिलपांक ने सुचना दी कि मध्य रात्री को मै व मेरी पत्नी कान्ता दोनो घर मे सोये थे, तभी मेरे घर का चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर चार व्यक्ति घर के अंदर घुसे व हम दोनो पति पत्नि को लकडी – डंडो से डरा धमका कर निचे बैठा दिया व हमारे पास पहनी व घर की गोदरेज मे रखी रकम सोने की 1 चैन, 01 पैंडल, 03 अंगुठी, 01 जोड़ी कान के टाप्स, कान की सरी, सोने की चुड़ी व घर मे रखी करीब 50000/- रुपये नगदी ले गये। फरियादी रमेशचन्द्र की रिपोर्ट पर से अपराध क्र.414/12.07.24 धारा 331(4) , 305(A) बीएऩएस का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार वारंगे, अनुविभागीय अधिकारी अभिलाष भलावी के एवम थाना प्रभारी बिलपांक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने अलग अलग पार्टियो में घटनास्थल व ग्राम शिवपुर के रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे, तकनिकी साक्ष्यो और मुखबीरो की मदद लेकर आरोपीयो की तलाश करते हुए तीन दिन पूर्व रविवार को टीम को दो आरोपियों के बारे में सुचना मिली। सुचना पर शिवपुर मे चोरी करने वाले गिरोह के दो व्यक्ति महेश पिता कैलाश जाति चन्द्रवंशी वागरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खाताखेडी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन व जितेन्द्र पिता दारासिह जाति वागरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम खाताखेडी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ करने पर अपने साथियों के नाम विकाश उर्फ विक्की पिता कैलाश जाति वागरी, दिलीप पिता देवीसिह जाति वागरी, रवि पिता शान्तिलाल जाति वागरी, संजय पिता कैलाश जाति वागरी, विक्रम मामा पिता बाबुलाल वागरी, विरेन्द्र पिता राधेश्याम बागरी निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना साथ योजना बनाकर ग्राम शिवपुर मे चैनल गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो के साथीयो के बारे मे पुछताछ करते बताया की रवि, विकाश उर्फ विक्की, संजय व दिलीप ने भाटपचलाना मे लुटपाट की थी, जिनको भाटपचलाना पुलिस ने पकड लिया है जो बडनगर जेल मे है।

उक्त चार आरोपीयो को प्रोडक्शन वारंट पर दो दिन पूर्व सोमवार को बिलपांक थाने पर लाया गया, जिनसे सुक्ष्मता से पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। चोरी किये गये माल मश्रुका के बारे मे पुछताछ करने पर महेश व जितेन्द्र ने जंगल मे गड़्ड़ा खोदकर गाड़ना व रवि द्वारा अपने घर मे रखना व संजय एव विक्की दोनो ऩे अपनी माँ रुकमाबाई पति कैलाश जाति बागरी को देना व आरोपी दिलीप द्वारा अपनी पत्नी सोना पति दिलीप को देना बताया।

प्रकरण मे आरोपी संजय व विक्की की मां रुकमाबाई को पुलिस द्वारा तलाश करते हुए भाटपचलाना मे पकड़ा व रुकमा बाई के कब्जे से गले मे पहनी एक सोने की चैन जप्त की व प्रकरण मे आरोपी बनाया गया। आज बुधवार को पुलिस टीम को मिली सुचना पर से आरोपी विरेन्द्र व विक्रम को मोटरसाईकिल से जाते पकड़ा व आरोपीयो से चौरी का मश्रुका बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपीयो से जिले की अन्य घटना के बारे मे पुछताछ करते आरोपीयो द्वारा साला खेडी हाईवे पर 26 जून को मोटरसाईकल पर सवार महिला पुरुष के साथ घटना करना भी स्वीकार किया है। आरोपीयो से अन्य घटना के बारे मे पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता

1.विकाश उर्फ विक्की पिता कैलाश जाति वागरी उम्र 23 साल ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

2.दिलीप पिता देवीसिह जाति वागरी उम्र 22 साल ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

3.रवि पिता शान्तिलाल जाति वागरी उम्र 23 साल ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

4.संजय पिता कैलाश जाति वागरी उम्र 22 साल ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

5.विक्रम मामा पिता बाबुलाल वागरी उम्र 27 साल ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

6.विरेन्द्र पिता राधेश्याम बागरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

7.महेश पिता कैलाश जाति वागरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खाताखेडी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

8.जितेन्द्र पिता दारासिह जाति वागरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम खाताखेडी पुलिस थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

9.रुकमाबाई पति कैलाश जाति बागरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

फरार आरोपी

1.सोहनबाई उर्फ सोना पति दिलीप बागरी निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन

जप्त मश्रुका

1.विकाश उर्फ विक्की पिता कैलाश जाति वागरी – नगदी 3000/-

2.दिलीप पिता देवीसिह जाति वागरी – सोने का 01 पैण्डल व नगदी 3000/-

3.रवि पिता शान्तिलाल जाति वागरी – सोने की 01 अंगुठी व नगदी 4000/-

4.संजय पिता कैलाश जाति वागरी – सोने की सर -02

5.विक्रम मामा पिता बाबुलाल वागरी – सोने की 01 अंगुठी व नगदी 3000/- व मो.सा.

6.विरेन्द्र पिता राधेश्याम बागरी – सोने की अंगुठी व नगदी 2000/- व मो.सा.

7.महेश पिता कैलाश जाति वागरी – सोने का एक टाप्स व नगदी 10000/-

8.जितेन्द्र पिता दारासिह जाति वागरी – सोने का एक टाप्स व नगदी 10000/- व मो.सा.

9.रुकमाबाई पति कैलाश जाति बागरी – सोने की 01 चैन

कुल जप्त मश्रुका – सोने की 01 चैन , 01 पैडल , एक जोड़ टाप्स , सोने की 02 सर , सोने की तीन अंगुठी व नगदी 35000 /- रुपये व घटना मे प्रयुक्त तीन मो.सा. कुल किमती – 330000/- रुपये का जप्त किया गया ।

विशेष योगदान – थाना प्रभारी बिलपांक प्रिती कटारे, उनि अमित शर्मा (प्रभारी सायबर सेल रतलाम), उनि मुकेश सस्तिया, उनि जगदिश यादव, प्र.आर. तेजसिह जगावत, प्र.आऱ. ईश्वरसिह, आरक्षक माखनसिंह, आरक्षक हेमन्त यादव, आर. संजय सोनी, आर.पप्पु चौहान , आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) का विशेष योगदान रहा।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि अल्केस सिगांड़, उनि सुभाष अग्रिहोत्री, उनि सुरेश गोयल, उनी मुकेश यादव (चौकी प्रभारी सालाखेड़ी) , सउनि अरविंद भवरेला, सउनि अजय रावत, सउनि सतीश ठाकुर , सउनि प्यारसिह अलावे, प्र.आर. शिवपाल, प्र.आऱ. अशोक मईड़ा, प्र.आर. नीलेश पाठक, आर. रोहित रावत, आर. नितेश निन्नौर, आर. योगेश बाल्के , आर. रोहित गुर्जर, आर. विजय कोगे, आऱ. जितेन्द्र बारिया, आऱ. खिलाड़ी चौधरी, आऱ. निलेश अवास्या, आऱ. राकेश प्रजापत , आर.बुआरसिह , आर.कमल मारु , आर. संजय वास्कले , आर. अमित यादव, आऱ. विनोद सिगांर, म.आर. पुजा वास्कले, म.आर. प्रमिला राठौर, सायबर सेल से प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार, आऱ. राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news