Updates
  1. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई और शुभकामनाएं : कहा छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर करें अग्रसर
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज : साय ने कहा संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई है एक नई पहचान
  3. 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा भव्य आयोजन : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल
  4. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनने अग्रसर,प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी
  5. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा

news-details

शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ. ग.)


एमसीबी -  कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने बुधवार को समय सीमा की बैठक लेकर टीएल से संबंधित विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। कलेक्टर ने पेयजल की समीक्षा करते हुए सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को प्रगति लाने और सीएमएचओ और नगर निगम आयुक्त को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के मौसम में फैलने वाली मौसमी बीमारियों को रोकने स्वास्थ्य के लिए विभाग को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई को सप्लाई किये जाने और पेयजल की सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त नगर निकायों में पेयजल के लिए कार्ययोजना बनाकर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय.सीमा की बैठक में कलेक्टर ने भवन विहीन स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी एकत्र कर भवन निर्माण प्रस्ताव प्रस्तुत करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय.सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और लंबे समय से लंबित पत्रों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के पात्र हितग्राहियों के वोटर आईडी कार्ड बनाने के साथ ही आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुये सतत जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने 01 जुलाई 2024 से नवीन न्याय संहिता लागू होने हेतु आउटरीच इवेंट की तैयारी एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने कृषि विभाग को जिले में खरीफ 2024 के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज भण्डारण सहित वितरण की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी कृषकों की जानकारी के लिए आरईएओवार एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। 2024 में अब तक लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व अमला को तैयारी करने के निर्देश दिये। राजस्व नक्शों में सुधार सैटेलाईट नक्शों के मिलान तथा सत्यापन सहित श्रम विभाग को श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में घोषित साइलेंस जोन में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जप्ती अभियान एवं राजसात की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सड़क दुर्घटना आवारा मवेशी पर नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग को उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लिए दस्तावेजों की तैयारी करने के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने आमाखेरवा ज्यूडिशीयरी क्वार्टर जीएडी क्वार्टर बनाने के लिए प्रस्तावित है वहां पर पानी की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीए ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए सेतु निगम और हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए है ।

whatsapp group
Related news