Updates
  1. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई और शुभकामनाएं : कहा छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर करें अग्रसर
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज : साय ने कहा संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई है एक नई पहचान
  3. 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा भव्य आयोजन : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल
  4. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनने अग्रसर,प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी
  5. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

जन्मतिथि बदलकर कर रहे थे विवाह प्रशासन की टीम ने रोका बाल विवाह..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/31 मई 2024/ जिले में बिना मुहूर्त के भी ग्रामीण अभी भी बाल विवाह कर रहे हैं। ग्रामीण द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को सूचना दिया की नाबालिग बालिका का बाल विवाह किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू को दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को टीम गठन कर तत्काल विवाह के सत्यापन और बाल विवाह की स्थिति में रोकने के कार्यवाही के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी को उम्र सत्यापन के लिए कहा गया। लड़की के घरवाले बालिका के 10 वीं के मार्कशीट की फोटो कांपी प्रस्तुत किये जिसमें बालिका की उम्र जन्म तिथि के अनुसार 18 वर्ष पूर्ण बता रहा था। बालिका के परिजनों का कहना था कि बालिका चेन्द्रा में पढ़ी है। इसलिए उसका मूल प्रमाण पत्र नहीं है। बालिका के प्राथमिक शाला का दाखिल-खारिज पंजी देखने पर उसका उम्र 17 वर्ष बता रहा था, जब बालिका के रोल नम्बर के आधार पर अंकसूची निकालने पर पता चला की फोटो कॉपी में जन्मतिथि में एडिट कर दिया गया है। परिजनों को बाल विवाह रोकने की समझाइश दी गई।

बालिका के पिता की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी थी और इसकी मां भी अन्यत्र कहीं चले जान से उसके भैया-भाभी द्वारा बालिका का विवाह एक किसान से किया जा रहा था। जबकि बालिका पढ़ने लिखने में अच्छी है। बालिका आगे की पढ़ाई करना चाहती है। सभी से बात-चीत करने पर पता चला की टीम के वापस जाने पर बालिका का विवाह संपन्न कर दिया जायेगा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम से मार्गदर्शन लेने पर बालिका को रेस्क्यू करने और सखी वन स्टाप सेंटर सूरजपुर में संरक्षित करने और बालिका को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश पर बालिका के चाचा का कथन एवं ग्रामीणों का पंचनामा तैयार कर बालिका को सखी वन स्टाप सेंटर हेतु लाया गया। बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्षा अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण इकाई से श्रीमती अंजनी साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा बैरागी, आउटरीच वर्कर पवन धीवर, चाईल्ड लाईन से कुमारी शीतल सिंह, रमेश साहू, पुलिस चौकी बसदेई से प्रधान आरक्षक महिला आरक्षक उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news