slider
slider
slider
slider
slider

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन छात्रावास आश्रम एवम विशिष्ट संस्थाओं के स्वीकृत भवन निर्माण कार्यों में 15 कार्य अभी भी अपूर्ण,मात्र 4 कार्य हो सका है वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण,सहायक आयुक्त का दावा जल्द ही होगा गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य पूर्ण

news-details

(विशेष प्रतिनिधि शिवा मिश्रा की कलम से)

रायपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग रायपुर अंतर्गत निर्माणाधीन छात्रावास आश्रम एवम विशिष्ट संस्थाओं के स्वीकृत भवन निर्माण कार्यों में 15 कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है जिसे विभाग ने कार्य प्रगति पर का हवाला देते हुवे संबंधित ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

ज्ञात हो कि सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा विभाग अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 19 कार्यों का निविदा निकाला गया था,जिसमें कुल लागत 77.50 करोड़ रूपये था।उक्त 19 कार्य में से वर्तमान में 4 कार्य पूर्ण किए जाने का जानकारी सामने आया है,वहीं शेष 15 कार्य अभी भी कार्य प्रगति पर है।इसमें एक कार्य में गुणवत्ता सुधार की आवश्कता भी है।

आज का दिन न्यूज डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त कार्यालय रायपुर के द्वारा मार्च 2024 तक कुल 19 निर्माण कार्यों हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी,इस कार्य हेतु केंद्र और राज्य शासन ने कुल 77.50 करोड़ रूपये स्वीकृति प्रदान किया और नियमतःविभाग ने निविदा प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण करा कार्य प्रारंभ कराया।वर्तमान समय में 31 मार्च 2024 की स्थिति में कुल 4 कार्य ही पूर्ण हो सके हैं,जबकि कुल 15 कार्य फिल्हाल कार्य प्रगति पर है। सहायक आयुक्त कार्यालय ने निर्माण कर रहे ठेकेदारों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

मात्र 4 कार्य ही हुवे हैं पूर्ण

इस वक्त जो कार्य पूर्ण हैं उसमें विवेकानंद गुरुकुल उन्नयन योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्य प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मंदिर हसौद स्वीकृत लागत 152.97,प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कोलर स्वीकृत लागत 152.97,अनुसूचित जाति कन्या आश्रम समौदा 162.76 शामिल है।जबकि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर को कार्य एजेंसी बना विभाग ने वर्ष 2020-21 में 152.97 की लागत से कार्य स्वीकृत करा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निविदा निकाला,उक्त चारों कार्य इस वक्त पूर्ण हो चुके हैं।

ये कार्य हैं अपूर्ण जिसे विभाग ने कहा है कार्य प्रगति पर

सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वक्त 15 कार्य अपूर्ण हैं और विभाग का दावा है की जल्द ही इन अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करा लिया जायेगा, फिल्हाल सभी कार्य प्रगति पर है। जानकारी के अनुसार विवेकानंद गुरुकुल उन्नयन योजना अंतर्गत नवीन प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास सरोरा स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 152.97,अनुसूचित जाति कन्या आश्रम आरंग स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 162.76,अनुसूचित कन्या आश्रम चंद्रखूरी स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 162.76 है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को कार्य एजेंसी बना सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अंतर्गत प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास अभनपुर स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 152.97,प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेंद्री स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 152.97 है। इसी प्रकार नाबार्ड पोषित योजना अंतर्गत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर ने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भिलाई स्वीकृत वर्ष 2021-22 स्वीकृत लागत 152.97,अनुसूचित जाति कन्या आश्रम कोसरंगी स्वीकृत वर्ष 2021-22 स्वीकृत लागत 152.76,नवीन प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आरंग प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास स्वीकृत वर्ष 2021-22 स्वीकृत लागत 152.97 है। इसी प्रकार केंद्र प्रायोजित योजना अंतर्गत कार्य एजेंसी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवम ट्रायबल राज्य म्यूजियम निर्माण कार्य हेतु वर्ष 2021-22 में स्वीकृति प्रदान हुआ और 10/05/22 को कार्यादेश जारी हुआ,इस कार्य हेतु शासन ने 247338000 रुपए की लागत स्वीकृत किया जिसके बाद कार्य भी शुरू कराया गया है वर्तमान में यह कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार केंद्र प्रायोजित योजना अंतर्गत 108 सीटर आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान छात्रावास सेक्टर 24 नवा रायपुर अटल नगर भवन निर्माण का स्वीकृति 2021-22 में हुआ और इसके लिए 500 लाख रूपये का स्वीकृति लागत जारी हुआ। इसी प्रकार विशेष केंद्रीय सहायता आदिवासी उप योजना अंतर्गत एकलव्य 500 सीटर इंजीनियरिंग/मेडिकल/क्लेट/एनडीए कोचिंग सेंटर स्वीकृत वर्ष 2020-21 स्वीकृत लागत 1457.12 है। इसी प्रकार विवेकानंद गुरुकुल उन्नयन योजना अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास रायपुर कार्य हेतु स्वीकृति वर्ष 2023-24 स्वीकृत लागत 289.59 और अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास रायपुर कार्य हेतु स्वीकृति वर्ष 2023-24 स्वीकृत लागत 289.59 है। इसी प्रकार नाबार्ड पोषित योजना अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा शोध इंजीनियरिंग एवम अन्य उच्च शिक्षा में अनुसूचित जनजाति के छात्राओं हेतु 250 सीटर कन्या छात्रावास रायपुर का भवन निर्माण हेतु स्वीकृति वर्ष 2023-24 स्वीकृत लागत 748.17 और व्यवसायिक शिक्षा शोध इंजीनियरिंग एवम अन्य उच्च शिक्षा में अनुसूचित जनजाति के छात्राओं हेतु 250 सीटर बालक छात्रावास रायपुर का भवन निर्माण हेतु स्वीकृति वर्ष 2023-24 स्वीकृत लागत 748.17 है।उक्त सभी 15 कार्य इस वक्त अधूरे और अपूर्ण हैं,जिसे विभाग द्वारा कार्य प्रगति बता जल्द ही निर्माण पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है।

विजय सिंह कंवर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायपुर का कहना है कि सभी छात्रावास/आश्रम एवम विशिष्ट संस्थाओं के स्वीकृत भवन निर्माण कार्यों कोसमय सीमा पर जल्द ही पूर्ण करा लिये जायेंगे,वर्तमान में सभी कार्य अपूर्ण और अधूरे हैं।सभी ठेकेदारों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया जा चुका है।इस वक्त 15 अपूर्ण कार्य हैं और इन कार्यों में तेजी लाने विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपना दायित्व सही तरीके से निभा रहे हैं।

whatsapp group
Related news