Updates
  1. रतलाम/ शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था कल होगी प्रभावित,शट डाउन रखे जाने से
  2. रतलाम/माही पुल की तत्काल मरम्मत की जाए,दुर्घटना हुई तो विभागीय अधिकारी के विरुद्ध होगी एफआईआर,कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
  3. रतलाम/राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ विनय मोघे की धर्मपत्नीका निधन,भक्तन की बावड़ी पर हुआ अंतिम संस्कार,परिजनों ने करवाया नेत्रदान
  4. रतलाम/श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,MBA के पहले व तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित
  5. बाल विवाह करने-कराने वाले व्यक्ति पर होगी कानूनी कार्रवाई-जानें क्या कहता है बाल विवाह कानून..
slider
slider

बनारस से पधारे आचार्य विष्णुदेव मिश्र के मार्गदर्शन में एवम वृन्दावन से पधारे अनिरुद्ध शिवानंद जी महाराज के नेतृत्व में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,अनिरुद्ध शिवानंद ने कहा सत्संग से ही होती है गोविंद की प्राप्ति

news-details

जशपुर । कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ जिला मुख्यालय के सन्ना रोड में बनारस से पधारे आचार्य विष्णुदेव मिश्र के मार्गदर्शन में एवम वृन्दावन से पधारे अनिरुद्ध शिवानंद जी महाराज के नेतृत्व में  कथा आयोजन किया गया है। शुक्रवार को कथा स्थल से कलश यात्रा के माध्यम से पक्की दाढी से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई। 

आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में वृन्दावन से पधारे से अनिरुद्ध शिवानंद जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम भागवत कथा की महिमा से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। प्रथम दिवस महातम कथा का वाचन किया।

सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन सन्ना रोड़ निवासी मिथलेश पाठक के परिवार के द्वारा कराया जा रहा है। भागवत कथा के आयोजन में वृंदावन से पधारे नीरज ओझा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

whatsapp group
Related news