Updates
  1. रतलाम/जन अभियान परिषद की टीम पहुंची छत्री- 3 साल से कुष्ठ रोग से पीड़ित थी। महिला,पहुंचाया अस्पताल,उपचार जारी
  2. प्रियंका गांधी के झूठ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाया आईना, दी नसीहत : कहा थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी,70 वर्षों से झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी,
  3. गुरु रुद्र कुमार के बयान पर बोले गुरु बालदास, जब कांग्रेस राज में हमारे समाज के बच्चो को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा तब कहां थे गुरु रुद्र : भाजपा सरकार इस मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर दोषियों पर करेगी कार्रवाई
  4. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार ने मात्र 5 माह में लिया 16000 करोड़ का कर्ज,जबकि कांग्रेस की सरकार ने रमन सरकार से विरासत में मिले 50 हजार करोड़ के कर्ज के बावजूद विषम स्थिति में भी अपने अंतिम तीन वित्तीय वर्ष में एक रुपये का भी नहीं लिया कर्ज
  5. मनोनयन - शिक्षक गणेश मालवीय बनें न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के जिला अध्यक्ष,साथियों ने जताया हर्ष
slider
slider

रतलाम/जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह संपन्न

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम/जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन व रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप के मुख्य अतिथि, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोटीवेटर एवं कवि डॉ आदित्य जैन के  विशेष आतिथ्य, जेएसजी मध्य प्रदेश रीजन चेयरपर्सन प्रीतेश गादिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ 

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने  दीप प्रज्ज्वलन किया । अतिथियों का स्वागत पदाधिकारी ने किया ।इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष आशीष भावना लुनिया, उपाध्यक्ष दिनेश वंदना बरमेचा, वीरेंद्र पुष्पा सकलेचा, सचिव अभय चेतन कोठारी, चितरंजन श्रद्धा लुणावत, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सुलेखा गादिया, गुणवंत आशा पिरोदिया, प्रचार सचिव मनोज विनीता लोढा व संचालक मंडल ने कार्यभार ग्रहण किया ।

अतिथियो ने नवीन पदाधिकारी को  चार्टर प्रदान किया व पिन लगाई  । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों में जैन सोशल ग्रुप की सहभागिता बढ़ाना चाहिए वर्तमान में समाज में जो विकृतियों आ गई है इन विकृतियों  को दूर करने का कार्य ग्रुप को करना चाहिए समाज में एकांतवाद की विकृति आ गई है जिससे तलाक और पारिवारिक बिखराव अधिक हो रहे हैं तथा परिवारों में विद्रोह तथा विघटन जैसी घटनाएं हो रही है, ग्रुप सदस्यों को इस क्षेत्र में विशेष कार्य करना चाहिए । ग्रुप को सेवा गतिविधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य की क्षेत्र में नए प्रकल्प शुरू करना चाहिये। 

विशेष अतिथि डॉ आदित्य जैन कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।अतिथि प्रीतेश गादिया ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप हमेशा से ही सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में आगे रहा है तथा सेवा के विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जो अनुकरणीय है । झोन कोऑर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया इस अवसर पर समाज के प्रमुख मुकेश जैन, निर्मल लूनिया, मणिलाल घोटा, डॉ सुभाष अग्रवाल, सुशील छाजेड़ ,बाबूलाल सेठिया, इंदरमल जैन, प्रकाश मूणत सहित विभिन्न समाज जन मौजूद थे । अनिल पीपाड़ा, ललित दख ,राकेश नाहर, राजेश चोपडा, कमलेश कोठारी , राकेश नाहर, ललित पटवा सहित 25 नए सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गई। 

कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल सदस्य जयंतीलाल रंजना डांगी, निर्मल किरण मेहता, परामर्शदाता राजेंद्र माया लुणावत ,मनोज भारती कटारिया, अभय रमिला सकलेचा, दीपक रेखा डोशी, प्रफुल्ल प्रीति लोढ़ा सहित विभिन्न सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दीपक डोशी व रीना आंचालिया ने तथा आभार सचिव चितरंजन लुनावत ने माना।

whatsapp group
Related news