slider
slider

रतलाम/90 वर्षीय वृद्ध रामदुलारी बाई ने किए नेत्रदान,नेत्रम संस्था प्रयास से हुआ सफल

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम , 5 मई। शनिवार की रात को 90 वर्षीय वृद्ध रामदुलारी पति स्वर्गीय जगदीश प्रसाद का निधन हो गया। नेत्रम संस्था के प्रयास से और परिजनों के सहयोग से नेत्रदान हुए।

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि नेत्रदान को लेकर संस्था का हर सदस्य हमेशा जागृत  रहता है 4 मई शनिवार की  रात्री में डीजल शेड के मुख्य द्वार के सामने निवासी श्रीमती रामदुलारी बाई पति स्व.श्री जगदीश  प्रसाद जी ब्राह्मण का 90 वर्ष,की आयु में  स्वर्गवास हो गया 

समाजसेवी यशवन्त  पावेचा रतलाम द्वारा भानेज श्रवण कुमार पिता स्व. कृपाशंकर दुबे व परिजन को श्रीमती रामदुलारी बाई के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरीत किया परिजनों की स्वीकृति मिलने के पश्चात  नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत   द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के उमाशंकर मेहता परमानन्द राठौड़ के  साथ रतलाम पहुंच कर नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया डॉ सा के कार्निया लेने के समय सुयश माथुर, शिवम माथुर ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को व्यक्त  किया नेत्रदान के दौरान  नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल राठोर पतरा वाला, शलभ अग्रवाल मीनु माथुर, हेमन्त मूणत उपस्थित थे नेत्रम परिवार ने  ब्राह्मण एवम दुबे परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

whatsapp group
Related news