Updates
  1. रतलाम/राॅयल काॅलेज के एम.बी.ए. विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
  2. जशपुर जिला अंतर्गत 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश पूर्व चयन परीक्षा का हुआ आयोजन,शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 1944 परीक्षार्थी हुवे शामिल जबकि 460 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
  3. जशपुर जिले में लगभग 15 हजार से अधिक व्यक्तियों का उच्च रक्तचाप जांच कर किया गया उपचार : जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया विशेष जाँच शिविर आयोजन
  4. जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है सिजेरियन ऑपरेशन : विगत 02 माह में किया गया है 38 सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव
  5. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन,बच्चों में छिपी प्रतिभा और हुनर में आ रहा निखार
slider
slider

पत्थलगांव एवं बागबहार में आयोजित महतारी वंदन योजना के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक गोमती साय

news-details

पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के बागबहार भाजपा मंडल एवं पत्थलगांव शहर भाजपा मंडल में आयोजित महतारी वंदन योजना के अभिनंदन कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय शामिल हुई।

बागबहार में विधायक गोमती साय ने महतारी वंदन योजना के अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थी माताओं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो आपसे वादा किया उसे निभाया है। आप लोगो ने अपनी इस बेटी जो विधानसभा चुनाव में प्यार आशीर्वाद दिया है। वही आशीर्वाद आप लोगो अब लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी भाई राधेश्याम राठिया को भी वोट के रूप में देना है। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन एवं देश मे मोदीजी की गारंटी अपने देखा है और इसी प्रकार डबल इंजन की सरकार को बनाये रखना है तो कमल छाप में वित्त देकर तीसरी मोदीजी को प्रधानमंत्री बनना है। यह सब नारी शक्ति के आशीर्वाद से संभव होकर रहेगा।

इस अवसर पर रवि परहा, कमलजील सिंह, चंद्रचूर्ण सिंह, आनंद शर्मा, सुमल पैकरा, शिव प्रसाद बंजारा, जनपद यादव, कोसी प्रसाद, मीना चौहान, धनियारो परहा, दुर्गावती, सुमित्रा पैकरा, भूपेंद्र जायसवाल, दया राम भगत, नीलांबर यादव,  राजेन्द्र पैंकरा, रीना पैकरा, बलभद्र नायक, करम साय यादव, कृष्णा पैकरा, अंकित गुप्ता सहित हितग्राही बहनें, भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पत्थलगांव शहर भाजपा मंडल में विधायक गोमती साय ने महतारी वंदन योजना के अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को मोदीजी ने हक देने का बिल संसद में पास कर दिया है। इस चुनाव में आपके आशीर्वाद से तीसरी बार मोदीजी के प्रधानमंत्री बनते ही महिला अधिकार बिल लागू हो जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत अब हमारी सभी माताओं बहनों को प्रति 1000 रुपये मिल रहे है। कांग्रेस के ठगेश नेता एक लाख देने की बात कर रहे है जो एक धोखा है। पहले भी इन्होंने महिलाओं को 500 रुपये देने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतते ही भूल गए और हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। आप लोगो जिस प्रकार अपनी इस बेटी को विधानसभा चुनाव में वोट देकर जीत का आशीर्वाद दिया है उसी प्रकार 7 मई को भाई राधेश्याम राठिया को भी अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर दिल्ली में मोदीजी को समर्थन करने भेजना है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पत्थलगांव शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल, सुचिता एक्का, भुवनेश्वरी बेहरा, अंजू टोप्पो, रेणु विश्वास, मिनी माहेश्वरी, रेखा मुनी भागत, डॉ. बी. एल. भागत, राम अवतार अग्रवाल, विश्वनाथ शर्मा, राम निवास जिंदल, भारती शर्मा, अनिता राजपुत, बसंत शर्मा, प्रियेश शुक्ला, संजय लोहिया, सुरेंद सहित मतदाता बहनें, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news