Updates
  1. जशपुर जिला अंतर्गत 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश पूर्व चयन परीक्षा का हुआ आयोजन,शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 1944 परीक्षार्थी हुवे शामिल जबकि 460 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
  2. जशपुर जिले में लगभग 15 हजार से अधिक व्यक्तियों का उच्च रक्तचाप जांच कर किया गया उपचार : जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया विशेष जाँच शिविर आयोजन
  3. जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है सिजेरियन ऑपरेशन : विगत 02 माह में किया गया है 38 सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव
  4. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन,बच्चों में छिपी प्रतिभा और हुनर में आ रहा निखार
  5. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस की दुर्गति आज पूरा देश देख रहा : ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण
slider
slider

केंद्रीय बलों और कोरिया पुलिस की एमसीपी में बरामद हुआ लगभग 6 लाख का नगदी और सोना, फ्लाइंग स्क्वाड टीम को किया सुपुर्द

news-details

बैकुंठपुर । कोरिया पुलिस एवं बाहर से निर्वाचन हेतु आये हुए सीआरपीएफ एवं आईटीबीपी की कम्पनी के द्वारा थाना पटना के आदर्श चौक पटना, टेंगनी, डुमरिया, जमगहना, थाना चरचा के सुभाष चौक, खरवत चौक, नगर बैरियर थाना बैकुंठपुर के सलका चौक, भाड़ी, कुमार चौक, थाना सोनहत के मजार चौक, भैसवार, नटवाही बैरियर, कटगोड़ी चौक, सेमरिया बारियर, चौकी बचरापोड़ी के मुख्य बाजार के पास, बड़े सालही जैसे अनेक स्थानों पर एमसीपी की निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

     वाहन चेंकिंग कार्यवाही के दौरान 03 मई 2024 को खरवत चौक में कोरिया पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व बल के द्वारा एक कार से 1,52,350/- रूपये नगद, लगभग 07 तोला सोना एवं 500 ग्राम चांदी कीमत 4.55 लाख कुल 6,07,350/- रूपये पकड़ा गया जो अग्रिम कार्यवाही हेतु फ्लाइंग स्क्वाड के सुपुर्द किया गया।

      उल्लेखनीय है कि भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष निर्वाचन करने की मंशा से पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन एवं नाईट पेट्रोलिंग किया गया है एवं निरंतर किया जा रहा है। इसी के साथ लोगों को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के अधिक से अधिक सहभागिता करें।

     गौरतलब है कि सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने हेतु भी सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त दीगर क्षेत्रो से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफ़ी एवं वीडियोग्राफ़ी करने के हिदायत भी दी गई है।

whatsapp group
Related news