Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस की दुर्गति आज पूरा देश देख रहा : ओडिशा में भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया बाल मनुहार के साथ आत्मीय पल को साझा : कहा उन नन्हें-नन्हें कदमों की बात कुछ और थी, उस नन्ही सी दोस्त से मुलाकात की बात ही कुछ और थी
  3. आर.टी.ई.अधिनियम अंतर्गत प्रदेश के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश के संबंध में कलेक्टरों को दिशा-निर्देश : ऑनलाईन आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी एवं आबंटन 20 मई से
  4. रिश्वत मामले में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार निलंबित
  5. जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की मेहनत लाई रंग,मवेशी तस्करों पर अंकुश लगाने बनाये गये रणनीति में मिली बड़ी सफलता,मवेशियों से भरे पिक अप को छोड़ भागने को मजबूर हुवे मवेशी तस्कर,पुलिस का दावा जल्द होंगे सभी तस्कर पुलिस के गिरफ्त में
slider
slider

साधुराम विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समर एडवेंचर कैंप का हुआ समापन..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर नगर के शिक्षण संस्थान साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर में 2 से 4 में तक तीन दिवसीय डे बोर्डिंग एडवेंचर समर कैंप का आयोजन किया गया। 36 मोंटानो रायपुर एडवेंचर एंड कंपनी ने एडवेंचर कराई जो पहाड़ों के अंदर इकोसिस्टम को रिप्रेजेंट करती है  । इस समर कैंप में न केवल साधुराम विद्या मंदिर के छात्र बल्कि अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया। इस कैंप में पहले दिन जिप लाइन, रोप वॉक, रिवर क्रॉसिंग,जॉर्बिग दूसरे दिन रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी तथा एयर  गन एवं अंतिम दिन रैपलिंग, झुमारिंग बॉडी जार्विंग जैसे एडवेंचर कराए गए। इसके अलावा दोपहर में म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं  स्पोर्ट्स के इंडोर एक्टिविटी कराए गए।  कैंप के अंतिम दिन में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। म्यूजिक टीचर के साथ-साथ प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने अपने मधुर स्वरों से प्रतिभागियों को मंत्र मुग्ध किया । स्कूल  के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय एवं उप्राचार्य डीडी तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को कैंप का प्रमाण पत्र प्रदान किया । रायपुर से एडवेंचर करने आए समीर, शशांक,प्रवीण, कुसुम ,अदिति एवं टीम को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।  पूरे कैंप में बेस्ट एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए काव्यांजलि, आराध्या गुप्ता, नव्या खडे,एवं मोहम्मद आरिज को बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड दिया गया। कैंप के तीसरे दिन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं अन्य मीडिया प्रभारी ने कैंप का निरीक्षण किया । एडवेंचर में प्रतिभागियों ने बढ़-कर एवं बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कैंप में एडवेंचर टीम के साथ स्कूल के शिक्षक  एवं स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने साथ रहकर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

whatsapp group
Related news