Updates
  1. छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने रांची में चुनाव प्रचार की संभाली कमान : कार्यकर्ताओं के रिचार्ज करते हुवे कहा अबकी बार फिर से मोदी सरकार,मोदी की गारंटी पर वोट मांगने शक्ति केंद्र, मंडल प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजकों का लिया महत्वपूर्ण बैठक
  2. छत्तीसगढ़ के भाजपा मंत्रियों विधायकों एवं पदाधिकारियों ने उड़ीसा में झोंकी ताकत,विभिन्न लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में कमान संभाल डबल इंजन की सरकार बनने मतदाताओं में जगा रहे विश्वास
  3. छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने ओड़िसा के बरगढ़ में चुनावी सभा को किया संबोधित
  4. समस्याओं के त्वरित निराकरण से जिले में प्रगति दिखाई देगी : स्कूल शिक्षा सचिव श्री परदेशी
  5. रतलाम/गीता भवन न्यास समिति बड़नगर द्वारा आयोजन - नेत्र प्रकल्प टीम नेत्रम एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का किया सम्मान
slider
slider

प्रधान आरक्षक की लाश पेड़ पर मिली

news-details

बिलासपुर। सरकंडा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक प्रधान आरक्षक खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था, जो वापस घर नहीं लौटा. पुलिस उनकी तलाश करती रही. आधी रात को उनका शव घर के पीछे नीम पेड़ पर झूलता मिला. सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. मोपका निवासी लखन सिंह मेश्राम सरकंडा थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत था. थाने में उसे मालखाने की जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि वे किसी बात को लेकर परेशान थे. ड्यूटी से लौटने के बाद रात 11 बजे खाना खाकर टहलने की बात कहते हुए घर से निकला. इसके बाद घर के पीछे नीम पेड़ पर रस्सी बांधी और फांसी के फंदे पर झूल गए. रात 1 बजे तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने घटना की सूचना सरकंडा थाने को दी. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी. रात करीब 3 बजे प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. प्रधान आरक्षक के आत्महत्या की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस मामले के जांच में जुटी है.


whatsapp group
Related news