Updates
  1. समर कैम्प में विद्यार्थी दिखा रहें हैं अपनी कलात्मक हुनर, स्कूल व खेल विभाग की सराहनीय पहल
  2. कोरिया एवम एमसीबी जिले में संचालित समस्त स्कूल बसों की चेकिंग होगी 17 मई को
  3. कोयले का पर्याप्त स्टॉक नही होने के बावजूद चिरमिरी कालरी द्वारा लिंकेज देने से उपभोक्ताओं को हो रही है भारी परेशानी
  4. नारायणपुर के कुदमुरा में नाबालिक ने फांसी लगा किया अपनी जीवनलीला समाप्त,प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की आशंका,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
  5. छत्तीसगढ़ में चखना सेंटर मामले में मचा बवाल : कांग्रेस ने निशाना साधते हुवे कहा आहाते आबंटन में सुनियोजित तरीके से हुआ घोटाला,कुछ लोगो को चिन्हाकित कर पूरे प्रदेश में किया गया आहाता आंबटित, एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों आहते के टेंडर डाले गये और उसकी हुई स्वीकृत
slider
slider

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने बड़े साल्ही एमसीपी नाका का किया आकस्मिक निरीक्षण

news-details

केंद्रीय पुलिस बलो का जिले भर के संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो में भ्रमण एवं एरिया डोमिनेशन सतत चालू

बैकुंठपुर ।  02 मई बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग बड़े साल्ही एमसीपी नाका का आकस्मिक निरिक्षण करने पहुँचे, जहां उन्होने ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त दीगर क्षेत्रो से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफ़ी एवं वीडियोग्राफ़ी करने के हिदायत दी गई है। साथ ही तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए है।    

       इस औचक निरिक्षण में स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए एवं किसी प्रकार की वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उक्त निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।

       ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले में केंद्रीय पुलिस बलो को तैनात किया गया है। जिनके द्वारा जिले भर के संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो में भ्रमण एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही निरंतर एमसीपी की भी कार्यवाही की जा रही है। जिसमे केंद्रीय पुलिस बलों के द्वारा दुरस्त जंगली इलाको के मतदान केंद्र सालगवा खुर्द, आनंदपुर, धनपुर, दसेर, गोयनी, कछुआखोह, तुरीपानी, सिंधोर, कुर्थी, उधैनी, सेमरिया,  सुकतरा, कचोहर, निगनोहर, हरीडीह, कॉटो, चन्दहा, गिधेर, देवतीडांड, सेराड़ाड, कुर्थी, रेवला, मझगवॉखुर्द, भगवतपुर, रजपूरी, बंशीपुर, कदना, पलारीडाड, ठकुरहत्थी, बेलार्ड, राउत सरई का भ्रमण कियां जा रहा है एवं एमसीपी की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। इसके साथ ही बैकुंठपुर, चरचा, पटना के क्रिटिकल एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो का भी भ्रमण कर वाहन चेकिंग निरंतर किया जा रहा है। 

      कोरिया पुलिस ने लोगों को संदेश दिया कि बिना किसी लालच और डर के भयमुक्त होकर वोट डालें एवं लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के सहभागिता करें।

whatsapp group
Related news