Updates
  1. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल कराने भारी गर्मी में भी पसीना बहा रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,बिजली विभाग के कर्मचारियों संग संभाला मोर्चा
  2. रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारियों का वीडियो वायरल, निलंबन की होगी कार्रवाई
  3. ट्रक और ऑटो में हुवे भिडंत पर मृतकों के प्रति जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया संवेदना व्यक्त,प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का दिया भरोसा,घायलों का होगा बेहतरी उपचार
  4. संबित पात्रा के बयान पर पुरंदर मिश्रा बोले, भक्त और भगवान का अलौकिक संबध होता है
  5. चुनाव आयोग का फैसला, छत्तीसगढ़ के कई IAS अफसरों को अहम जिम्मेदारी
slider
slider

जशपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत कई ग्रामो में चुनावी जनसम्पर्क के दौरान पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया अपील

news-details

जशपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं तक पार्टी के प्रति विश्वास जाता अधिकृत प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने का अपील करने रविवार को जशपुर विधायक ग्रामीण मंडल अंतर्गत आधा दर्जन ग्रामों में पहुंची,यहां केंद्र की मोदी और राज्य की विष्णु सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी लाभकारी योजनाओं को विस्तार से बता भाजपा के पक्ष में माहौल विधायक ने तैयार किया।

ज्ञात हो कि रविवार को जशपुर विधायक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जशपुर ग्रामीण मण्डल अंतर्गत ग्राम भेलवाडीह, सालेकेरा,नवाटोली,दर्रिगड़ा, मोराडीह, राजौटी पहुंची।यहां ग्रामीणों को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को विस्तार से बता ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया गया।जशपुर विधायक ने यहां ग्रामीणों को बताया कि आने वाले 7 मई को आधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण अपने मताधिकार का उपयोग कर भाजपा को वोट करें और फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये ताकि हमारा भारत विश्व गुरु बने और हमारा आनेवाला भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत, कृपाशंकर भगत,मंगलनाथ सिंह,श्याम किशोर शुक्ला, देवनारायण सिंह, रामेश्वर सिंह,चंद्रिका सिंह अखल साय,आशुतोष राय उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news