Updates
  1. रतलाम / 8 लेन पर सड़क दुर्घटना में एएसआई की मौत,डीडी नगर थाने में थे पदस्थ, छुट्‌टी पर गांव जा रहे थे पैतृक
  2. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल कराने भारी गर्मी में भी पसीना बहा रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,बिजली विभाग के कर्मचारियों संग संभाला मोर्चा
  3. रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारियों का वीडियो वायरल, निलंबन की होगी कार्रवाई
  4. ट्रक और ऑटो में हुवे भिडंत पर मृतकों के प्रति जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया संवेदना व्यक्त,प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का दिया भरोसा,घायलों का होगा बेहतरी उपचार
  5. संबित पात्रा के बयान पर पुरंदर मिश्रा बोले, भक्त और भगवान का अलौकिक संबध होता है
slider
slider

अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल करने पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस को दी चेतावनी : साय ने कहा - बाज आए कांग्रेस, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं

news-details

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस द्वारा ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। 

 मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर लिखा है कि अपनी बुरी हार सामने देख कर कांग्रेस अब कोई भी स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। गृह मंत्री श्री अमित शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है। 

उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी देना चाहता हूं कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आये। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। 

श्री साय ने लिखा कि कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। शर्मनाक।

whatsapp group
Related news