Updates
  1. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दिया बधाई और शुभकामनाएं : कहा छत्तीसगढ़ को शत-प्रतिशत साक्षर बनाते हुए डिजिटल साक्षरता, जागरूकता सहित जीवन पर्यन्त शिक्षा की ओर करें अग्रसर
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज : साय ने कहा संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई है एक नई पहचान
  3. 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय उल्लास मेला और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का होगा भव्य आयोजन : मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल
  4. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नंबर वन राज्य बनने अग्रसर,प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना पद्मश्री श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं होगी कभी फण्ड की कमी
  5. आगामी त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिये गये निर्देश
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कांसाबेल के भाजपा कार्यालय में आयोजित,जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश कहा केंद्रीय योजना के लाभार्थियों का करें फोटो और वीडियो नरेंद्र मोदी एप में अपलोड

news-details

कांसाबेल : लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कांसाबेल के भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देते हुवे भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित हुवे लोगों की सूची पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपी और कहा कि सभी लाभार्थियों का फीड बैक लेते हुवे उनका वीडियो बना नरेंद्र मोदी एप या सरल एप में अनिवार्य अपलोड करें।यदि कोई लाभार्थी वीडियो बनाने में  में मना करते हैं तो उनके साथ सेल्फी लेकर एप में अनिवार्य फोटो अपलोड करें।श्री गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान आगे महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से बताते हुवे 8 मार्च को पहली किस्त मिलने का बात बताया,साथ ही धान के अंतर की राशि के संबंध में विस्तार से बताते हुवे इसका लाभ सभी किसानों को अनिवार्य दिलाने का बात कहा।

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष गणेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र और राज्य की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा प्रचार प्रसार में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं।प्रदेश और जिला पार्टी कार्यालय से मिलने वाले निर्देशों का पालन करते हुवे पार्टी के मजबूती और विस्तार पर कार्य करने की आवश्यकता है।सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर घर घर जा केंद्र की मोदी और राज्य की विष्णु सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने के कार्य में जुट पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने अपना शत प्रतिशत योगदान दें।

उक्त मंडल स्तरीय बैठक में कांसाबेल मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सहित आलोक सारथी, सुदाम पंडा,घनस्याम अग्रवाल,केशव पांडेय,मनोज गुप्ता,परमेश्वर चक्रेश,अमित जिंदल,लर्षु मिर्धा,त्रिलोचन यादव,कांति पैंकरा,मनप्यारी बाई,लक्ष्मण बंजारा,कांशीराम,संजय विश्वकर्मा,सूर्यनाथ नाग,मुकेश यादव अंशु जैन हनुमान पारीक सोशल मीडिया गणेश गुप्ता शामिल रहे।

whatsapp group
Related news