Updates
  1. स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम पर अब शुरू हुई राजनीति,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने का कांग्रेस विरोध करेगी,पीएमश्री स्कूल बनाना है तो नये स्कूल खोले ले, आत्मानंद स्कूल ही क्यों?
  2. स्पोर्टस बाईक में खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे युवक-युवती को पुलिस अधीक्षक एवं स्टॉफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया,स्टंटबाजी में प्रयुक्त बाईक को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,साथ ही भविष्य में स्टंटबाजी नहीं करने दिया गया सख्त हिदायत
  3. शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने प्रदेशभर के पालकों के नाम संबोधनभरा खुला पत्र किया जारी : कहा सफल जीवन का मार्कशीट से कोई संबंध नहीं कम अंक वाले बच्चे बिलकुल भी निराश न हो,पालक अपने बच्चो की तुलना अधिक अंक लाने वाले बच्चो से बिल्कुल भी न करें
  4. राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी प्रतिक्रिया,कहा ख़याली पुलाव पका रहे हैं राहुल गांधी इस चुनाव में कांग्रेस की होगी दुर्गति,कांग्रेसी हो गए हैं मुद्दाविहीन
  5. बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं
slider
slider

पखांजुर : बीएसएफ कैम्प के नजदीक नक्सलियों ने पर्चे फेंककर नवयुवकों से संग़ठन में सामील होंने कर रहे अपील....

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

बादे थाना के अतिसंवेदनशील इलाके इरपानर में नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चे फेके है जिसके बाद इलाके में दहसत का माहौल देखने को मिल रहा है ,,यह इलाका पूरी तरह से नक्सली इलाका माना जाता हैं पर्चे में नक्सलियों ने नए युवक युवतीयों से संगठन में शामिल होने की अपील कर रहे है  इस तरह नक्सली  गतिविधी सक्रिय है लेकिन कुछ ही दूर में बीएसएफ की कैप है जिसके बाद भी पर्चे फेंककर जाना कही न कही बीएसएफ के सुरक्षा पर सवाल उठता है ,,,वहीँ पर्चे को बीएसएफ के जवानों द्वरा जप्त कर ली गई है  इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

whatsapp group
Related news