जिले में धान उपार्जन को लेकर राज्य शासन के नियमों को करें सख्ती से लागूः कलेक्टर

जिले में धान उपार्जन को लेकर राज्य शासन के नियमों को करें सख्ती से लागूः कलेक्टर

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/21 अक्टूबर 2024/  कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

   कलेक्टर श्री व्यास ने 14 नवंबर से शुरू होने वाले धान उपार्जन की तैयारी को लेकर भी सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सभी खरीदी केंद्रों में आवश्यक सभी तैयारियां पूरी करने के साथ साथ धान की अवैध खपत को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने राज्य शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार धान उपार्जन में सभी नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। उन्होंने जिले के अंतर्राज्यीय सीमा सहित विभिन्न स्थलों पर चेक पोस्ट निर्माण कर नियमित मॉनिटरिंग करने, किसानों का रकबा सत्यापन की कार्यवाही निरीक्षण दल द्वारा सख्ती से किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने धान उपार्जन में राजस्व अधिकारी, पटवारी एवं कोटवार द्वारा नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी समस्याओं एवं विभिन्न प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री व्यास ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहीं भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।