सामाजिक कार्यकर्ता जनसेवक राजकुमार चौहान बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से जनसम्पर्क के बाद लगा रहे हैँ दांव

सामाजिक कार्यकर्ता जनसेवक राजकुमार चौहान बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से जनसम्पर्क के बाद लगा रहे हैँ दांव

बगीचा - जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 21 से बीडीसी पद हेतु वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शांत स्वभाव,धीर मिलनसार शिक्षित ईमानदार लोकप्रिय समाजसेवी राजकुमर चौहान वरिष्ठों,युवाओं,महिलाओं से सम्पर्क के बाद चुनाव लड़ने का मन बना लिए हैँ।लोकतंत्र की खूबसूरती है की हर किवयकति आरक्षण क्षेत्र मे अपना किस्मत आजमा सकता है।राजकुमार चौहान एक वरिष्ठ सामाजिक जनसेवक हैँ।बेदाग छबि के धनी होने के साथ मिलनसार और दिलदरिया भी है।श्री चौहान बिना संवैधानिक पद के भी कई सामाजिक कार्य,क्षेत्र की विकास सहित अनेकों जनहित का कार्य कर रहे है।