कांसाबेल बगीचा रोड में आम बगीचा कुसुम ताल चौक के पास स्कॉर्पियो ने दो मोटर साइकिल सवार को मारा ठोकर
जशपुर कांसाबेल - प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG15DT1070 बगीचा की ओर जा रही थी एक मोटर साइकिल सराहापानी तरफ से ओर एक मोटर साइकिल बगीचा रोड तरफ से आ रही थी दोनों मोटर साइकिल वाले को स्कॉर्पियो वाले ने इतनी जबरजस्त ठोकर मारी कि दोनों मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए
मोटर साइकिल चालक अरुण एक्का उम्र 20 निवासी कोकोंदरी जिसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है जो सराहापानी की ओर से आ रहा था
दूसरा मोटर साइकिल चालक रामेश्वर यादव उम्र 50 निवासी बगीचा जिनसे हॉस्पिटल में बात करने पर बताया कि गलती स्कॉर्पियो वाले की थी मैं तो रोड किनारे चल रहा था जिनके पैर में गंभीर रूप से चोट आई है एक पैर के हड्डी के टुकड़े हो गए हैं डॉक्टर ने बताया
दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में लाया गया जहां डॉक्टर ने रिफर करने की सलाह दी है । खबर लिखे जाने तक मामले की जानकारी थाना में अभी तक नहीं हुई है ना तो रिपोर्ट दर्ज हुआ है। स्कॉर्पियो वाहन चालक ने थाने में सूचना नहीं दी और वहां से फरार हो गया।