कांसाबेल बगीचा रोड में आम बगीचा कुसुम ताल चौक के पास स्कॉर्पियो और दो मोटर में हुई भिड़ंत
जशपुर कांसाबेल - प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG15DT1070 बगीचा की ओर जा रही थी एक मोटर साइकिल चिड़ोरा तरफ से ओर एक मोटर साइकिल बगीचा रोड तरफ से आ रही थी दोनों मोटर साइकिल और स्कॉर्पियो वाले के बीच आपस में हुई जबरजस्त टक्कर दोनों मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए
मोटर साइकिल चालक अरुण एक्का उम्र 20 निवासी कोकोंदरी जिसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है जो चिड़ोरा की ओर से आ रहा था
दूसरा मोटर साइकिल चालक रामेश्वर यादव उम्र 50 निवासी बगीचा पैर में गंभीर रूप से चोट आई है एक पैर के हड्डी के टुकड़े हो गए हैं डॉक्टर ने बताया
दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में लाया गया जहां डॉक्टर ने रिफर करने की सलाह दी है ।