"रत्नेश खुलेआम बेच रहा अवैध शराब, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रहा अपराध!"

स्थान: मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़, दिनांक: 13/03/2024
रिपोर्टर: शिवा मिश्रा
मनेंद्रगढ़ में अवैध शराब बिक्री का धंधा जोरों पर है। स्थानीय निवासी रत्नेश गुप्ता का नाम इस अवैध कारोबार में सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, वह प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम शराब बेच रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराध और नशाखोरी बढ़ रही है।
1. अवैध शराब बिक्री के ठिकाने:
स्थानीय लोगों के अनुसार, मनेंद्रगढ़ में कई स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिनमें प्रमुख रूप से रत्नेश गुप्ता शामिल है। यहां दिन-दहाड़े शराब बेची जा रही है, और कई बार नशे में झगड़े और अपराध भी हो चुके हैं।
स्थानीय निवासी ने कहा, "हमारे इलाके में अवैध शराब का कारोबार बहुत बढ़ गया है। युवा इससे बर्बाद हो रहे हैं ।
एक अन्य निवासी ने बताया, "शाम होते ही यहां नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है। महिलाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस नहीं करते।"
हालांकि, यह जवाब सिर्फ आश्वासन की तरह लगता है क्योंकि यह धंधा पिछले कई वर्षों से जारी है।
2. कानून क्या कहता है?
छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है।
धारा 34 (छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम): अवैध शराब बिक्री पर कड़ी सजा का प्रावधान।
धारा 109 (IPC): यदि कोई व्यक्ति अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
धारा 144: यदि किसी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों से माहौल बिगड़ने की आशंका हो, तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।