आगामी त्यौहार को लेकर चौकी खड़गवां पुलिस की शांति समिति की बैठक..

आगामी त्यौहार को लेकर चौकी खड़गवां पुलिस की शांति समिति की बैठक..

सूरजपुर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिय शांति समिति के बैठक कराने के संबंध में मौखिक / लिखित आदेश देने पर आने वाले अग्रीम त्यौहारो हिन्दु समुदाय के होली, मुस्लिम समुदाय के ईद, ईसाइ समुदाय का चालिसा, को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आदेशित करने पर आज दिनांक 07.03.2025 को चौकी खडगवां थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर छ.ग. में श्रीमान अनुविभागिय दण्डाधिकारी प्रतापपुर श्रीमति ललिता भगत, श्रीमान कार्यपालिका दण्डाधिकारी प्रतापपुर सालिक गुप्ता, के उपस्थिती में शांति समिति का बैठक कराया गया जो चौकी क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों श्री सुरेश चक्रधारी जनपत सदस्य, खड़गवां, ज्वाला प्रसाद सिंह सरपंच केरता, अजय सिंह सरपंच खड़गवां गोविन्द यादव सचिव खड़गवां जलजीत सिंह सरपंच पंपापुर, राजेन्द्र प्रताप सिंह सरपंच पति माड़ी ड़ाड रामखेलावन सिंह पूर्व सरपंच खड़गवां, सम्फलाल सिंह सरपंच मानपुर, गोर्वधन सिंह सरपंव पति सुखदेवपुर, एवं गणमान्य नागरिक विश्वजीत सोनी, विवेक चक्रधारी, संतोष यादव, छत्तरलाल, उदयमान यादव, अंशु जायसवाल, शैलेनद्र जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह, सकुन सिंह रामचंन्द्र सिंह कवलसाय यादव, महेश सिंह, करीमन सिंह, नंन्दलाल, मुकेश कुमार जागीद यादव, गंगा प्रसाद एवं चौकी क्षेत्र से आये सभी ग्रामो के सरपंच एवं ग्रामीणो, जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में आने वाले त्यौहार को अच्छा से मनाने के लिये चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के द्वारा समझाईस दिया गया शांति समिति का बैठक संम्पन कराया गया हैं। कार्यक्रम में चौकी के सभी अधि०/कर्म० उपस्थित रहे।