रामलला के प्रथम वर्षगांठ पर जगह जगह निकाली गयी रैली तो कई जगह हुआ भंडारे का आयोजन

रामलला के प्रथम वर्षगांठ पर जगह जगह निकाली गयी रैली तो कई जगह हुआ भंडारे का आयोजन

साहीडांड - आज श्री रामलला के प्रथम वर्षगांठ पर साहीडांड क्षेत्र के हर गांव मे धूम धाम से मनाया गया।कई जगह कलश यात्रा के साथ रैली तो कई जगह श्री रामलला की झांकी निकाली गयी।साथ ही कई जगह पर भंडारे का भी आयोजन रखा गया।वहीं कई जगहों पर भजन कीर्तन कर बड़ी धूम धाम से मनाया गया रामलला का प्रथम वर्षगांठ ।