Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

निर्माण कार्यों का जायजा लेने निकले नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज,,,,ठेकेदारों व पालिका के इंजीनियरों को दिए कडा निर्देश

news-details

जशपुर-हमेशा की तरह शुक्रवार को भी नगरपालिका अध्यक्ष हिरुराम निकुंज नगरपालिका क्षेत्र में आमजनों से मुलाक़ात करने व वार्डों की समस्याओं का निदान करने सुबह तय समय पर नगर में निकले,इस दौरान निर्माण कार्यों का जायजा अध्यक्ष के द्वारा लिया गया।

ज्ञात हो की नगरपालिका अध्यक्ष हिरुराम निकुंज अपने कुशल व्यवहार व मिलनसार प्रवृत्ति के कारण नगरवासियों के दिलों में राज कर रहे हैं,रोजाना सुबह उठ कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करना व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की कला के कारण नगरवासी हर छोटी छोटी समस्या अध्यक्ष से साझा करते आये हैं,जिसका निदान भी इनके द्वारा तत्काल कराया गया,इस क्रम में रोजाना की भांति शुक्रवार को भी नगरपालिका अध्यक्ष नगर में पेयजल व्यवस्था व स्वच्छता के लिए वार्डों का दौरा कर रहे थे,इस दौरान बालाजी मंदिर के पास हो रहे चबूतरा निर्माण पर अध्यक्ष महोदय का ध्यान गया,जिसके निर्माण में धीमी गति होने के कारण अध्यक्ष ने गति तेज करने के निर्देश ठेकेदार को दिए, साथ ही पालिका के इंजीनियरों को भी निर्देश दिया की दशहरा पर्व के पूर्व ही निर्माण कार्य पूरा कराया जाए,ताकि लोगों को पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े,जिसके बाद देशपांडे पार्क के पास पहुंच वहां खराब पड़े बोर का मरम्मत कार्य तत्काल करा पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश पालिका के कर्मचारियों को दिया।

whatsapp group
Related news