Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

यात्री प्रतीक्षालय के अभाव में ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

news-details

यात्री प्रतीक्षालय नही होने से बस स्टैंड में भटकते रहते हैं सैकड़ों स्कूली बच्चे

राकेश गुप्ता(प्रतिनिधि)

सन्ना:-जहाँ एक ओर सरकार के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी बड़ी वादें की गयी थी वहीं अब सरकार के सन्ना ग्राम पंचायत में स्कुली बच्चे आये दिन सड़कों पर घूमते दिखाई देते हैं,आपको बता दें की सन्ना में हजारों यात्रियों का हर रोज आना जाना होता है वहीं स्कूली बच्चे भी हर रोज 20- 20 किलोमीटर दूर से सफर करके बस में सन्ना के स्कुल में पढ़ाई करने आते हैं परन्तु स्कूली समय और बस का समय मेल नही खाता और सन्ना बस स्टैंड में एक भी यात्री प्रतीक्षालय नही है जिससे की स्कूली बच्चों के साथ साथ हजारों यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।और छोटे छोटे बच्चों को बस स्टैंड में इधर उधर भटकते रहना पड़ता है।

आपको बता दें की स्कूली बच्चे जो की बस में हर रोज आना जाना करते हैं उनकी संख्या सैकड़ों में है,फिर भी ना तो विभाग के आला अफसरों का इस ओर ध्यान जा रहा है और ना ही ग्राम पंचायत का।

 

आपको बता दें की सन्ना ग्राम पंचायत में 2014-15 में 2 लाख रूपये की एक यात्री प्रतीक्षालय पास हुई थी परन्तु उस यात्री प्रतिक्षालय को तात्कालिक सरपंच के द्वारा बस स्टैंड सन्ना में ना बना कर उसे धौरापाठ गाँव मे बना दिया गया जहाँ प्रतीक्षालय की बिलकुल भी आवश्यकता नही थी यहाँ आये दिन मनमानी का रवैया पहले से ही देखा जाता रहा है।

whatsapp group
Related news